वैक्सीनेशन में गड़बड़ी, तय नामों के अलावा दूसरों को लगाए टीके

Vaccination disturbances, vaccines to others other than fixed names
वैक्सीनेशन में गड़बड़ी, तय नामों के अलावा दूसरों को लगाए टीके
वैक्सीनेशन में गड़बड़ी, तय नामों के अलावा दूसरों को लगाए टीके

डिजिटल डेस्क दमोह । कोरोना वैक्सीनेशन में तय नामों के अलावा अन्य को टीका लगाने के मामले में मध्यप्रदेश के आयुक्त स्वास्थ्य ने सीएमएचओ दमोह डॉ. संगीता त्रिवेदी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। नोटिस का संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।  स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल द्वारा जारी नोटिस में उल्लेख है कि 12 जनवरी 2021 तक जिनके नाम रजिस्टर में थे, उनका ही टीकाकरण किया जाना था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग दमोह द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत रजिस्टर्ड नामों के अतिरिक्त लोगों का वैक्सीनेशन कर दिया गया, जिससे सरकार से प्राप्त वैक्सीन का नुकसान हुआ है। इससे यह प्रतीत होता है कि निर्देशों की अवहेलना की गई। टीकाकरण के लिए जिले से 6700 फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची बनी थी। सीएमएचओ ने सिविल सर्जन, सभी बीएमओ, निजी अस्पताल संचालक  सहित फ्रंटलाइन  के दायरे में आ रहे सभी विभाग के प्रमुखों को अपने अधीनस्थों की सूची भेजने के लिए कहा था। जिससे उन्हें पहले चरण में शामिल किया जा सके। लेकिन सिविल सर्जन कार्यालय सहित कुछ निजी अस्पताल प्रबंधनों ने सूची भेजने में देरी कर दी और वैक्सीन आने के बाद अनेक अधीनस्थों के नाम जुड़वाने का आवेदन किया, जिसकी अनुमति भोपाल से मिलने के बाद उन्हें भी टीकाकरण में शामिल कर लिया गया। इस प्रकार 750 अन्य लोगों का टीकाकरण हो गया।  
 

Created On :   9 Feb 2021 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story