सुरक्षा के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन, बच्चों में दिखा उत्साह

-वैक्सीनेशन सेंटर में उमड़ी लोगों की भीड़ सुरक्षा के लिए जरूरी है वैक्सीनेशन, बच्चों में दिखा उत्साह

डिजिटल डेस्क सतना।15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के लिए आज से शुरू हुए कोविड वैक्सीनेशन में टीनएजर्स के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। जिले के 118 सरकारी-गैरसरकारी विद्यालयों में बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। सतना जिले की बात करें तो इस आयुवर्ग के 1 लाख 52 हजार बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन किया जाना है।
15 से 18 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू कर दिया गया।  डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर में को-वैक्सीन के 60 हजार डोज पहले से उपलब्ध है जबकि 20 हजार डोज दो दिन में सतना पहुंचेंगे।  सतना शहर में कन्या धवारी स्कूल, एक्सीलेंस स्कूल, व्यंकट क्रमांक-2 और महारानी लक्ष्मीबाई हायर सेकण्डरी स्कूल में एक दिन में 500-500 टीका लगाने का लक्ष्य है। सेंट माइकल, क्रिस्तुकुला, सरस्वती स्कूल कृष्णनगर, सरस्वती आवासीय विद्यालय और सिंधु हायर सेकण्डरी स्कूल में पहले दिन 400-400 वैक्सीन लगाने के निर्देश हैं। इसके अलावा अन्य स्कूलों में 2 सौ और 3 सौ टीका लगाने का टारगेट है। प्रथम दिवस पर व्यंकट स्कूल क्रमांक 2 में वैक्सीनेशन का शुभारंभ कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा और सीएमएचओ डॉ एके अवधिया के द्वारा किया गया इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने अपने बेटे ध्रुव को वैक्सीन लगवा कर अभियान का शुभारंभ कराया।

Created On :   3 Jan 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story