फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन... दूसरा दिन छोटा सा टीका, मैसेज बड़ा...

Vaccination of Frontline Workers ... Second day small commentary, message big ...
फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन... दूसरा दिन छोटा सा टीका, मैसेज बड़ा...
फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन... दूसरा दिन छोटा सा टीका, मैसेज बड़ा...

शहर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में आईजी, एसपी, एडीएसपी, अपर कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों को वैक्सीन लगवाते देख बढ़ा कर्मचारियों का हौसला पुलिस लाइन में लगे टारगेट से लगभग दोगुने टीके, 48 फीसदी हुआ टीकाकरण
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
फ्रंट लाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन के दूसरे दिन बुधवार को प्रक्रिया तो वही रही, लेकिन इसका मैसेज स्ट्रांग रहा। दरअसल बुधवार को राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा इकाई में पदस्थ पुलिस अधिकारियों ने भी वैक्सीन लगवाई। इससे कर्मचारियों का हौसला दो गुना हो गया।  सीनियर्स के इस कदम को देख, जूनियर्स भी खुशी-खुशी टीका लगवाने पहुँचे। नतीजा यह रहा कि पुलिस लाइन में लक्ष्य के लगभग दोगुने टीके लग गए। वहीं दूसरी ओर एसएएफ 6वीं बटालियन में दूसरे दिन भी गिनती के हितग्राहियों ने टीका लगवाया। जिले के प्रशासनिक अमले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जिला अस्पताल पहुँच कर वैक्सीन की पहली डोज ली। दूसरे चरण के पहले दिन हुए 23 फीसदी वैक्सीनेशन के मुकबाले, दूसरे दिन बुधवार को 48 फीसदी लोगों ने टीके लगवाए। जिले में आज भी 18 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा।
इन अफसरों ने लगवाया टीका
*आईजी भगवत सिंह चौहान, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी अधीक्षक अमित कुमार, एएसपी ग्रामीण  शिवेश सिंह बघेल और एएसपी यातायात संजय कुमार अग्रवाल ने ने पुलिस लाइन स्थित पुलिस अस्पताल में टीका लगवाया।
* ज्वाइंट कमिश्नर निधि सिंह राजपूत। 
* जिला पंचायत की सीईओ रिजु बाफना 
* अपर कलेक्टर सन्दीप जीआर ने  विक्टोरिया अस्पताल में टीका लगवाया। 
सावधानी भी जरूरी - नशे से रहें दूर  
टीका लगवा चुके हितग्राहियों को कुछ बातों का ध्यान रखने कहा जा रहा है, जिसमें नशे से दूरी बनाना प्रमुख है। खासतौर वे लोग जो रोजाना शराब का सेवन करते हैं, विशेषज्ञों के अनुसार उन्हें कम से कम 1 हफ्ते इससे दूरी बनानी चाहिए। यह हानिकारक हो सकता है। 

Created On :   11 Feb 2021 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story