18-44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण रुका, राज्य मंत्रिमंडल का फैसला 

Vaccination of those aged 18-44 stopped at present, the decision of the state cabinet
18-44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण रुका, राज्य मंत्रिमंडल का फैसला 
18-44 आयु वर्ग वालों का टीकाकरण रुका, राज्य मंत्रिमंडल का फैसला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने 18 से 44 साल के नागरिकों के कोरोना के टीकाकरण पर अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है। राज्य में 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक उपलब्ध कराने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को सहमति दी गई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार 45 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए टीका उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 साल के नागरिकों के लिए खरीदे गए टीके का इस्तेमाल 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए किया जाएगा। मंत्रालय में पत्रकारों से बातचीत में टोपे ने कहा कि राज्य में 45 साल से अधिक आयु वाले 20 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक देना बाकी है। इसमें 4 लाख कोवैक्सिन और 16 लाख कोविशिल्ड का टीका दिया जाना है। राज्य के पास कोवैक्सिन का 3 लाख और कोविशिल्ड का 7 लाख का टीका उपलब्ध है। इससे 45 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए 10 लाख टीका तत्काल उपलब्ध हो सकेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार से मिलने वाले टीके का उपयोग किया जाएगा।

20 मई के बाद हर माह मिलेगा डेढ़ करोड़ टीका 

टोपे ने कहा कि सीरम संस्थान ने 20 मई के बाद कोविशिल्ड का प्रति महीने 1.50 करोड़ टीका उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। यह टीका मिलने के बाद 18 से 44 साल के लोगों के लिए दोबारा टीकाकरण शुरू किया जाएगा। टोपे ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक टेंडर के जरिए विदेश से टीका खरीदने के लिए तैयार है। लेकिन केंद्र सरकार को सबसे पहले विदेश के टीके के इस्तेमाल की अनुमति देनी चाहिए। टोपे ने कहा कि राज्य में टीका उपलब्ध होने के बाद पत्रकारों को टीकाकरण में प्राथमिकता देने के लिए फैसला लिया जाएगा। 
 

Created On :   12 May 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story