- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिले में वैक्सीन की कमी के चलते घटा...
जिले में वैक्सीन की कमी के चलते घटा टीकाकरण का टारगेट
आज केंद्रों की संख्या नहीं होगी कम लेकिन कैपेसिटी घटी, भोपाल से आ सकती है नई खेप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के गति पकडऩे के बाद वैक्सीन की किल्लत के आसार नजर आ रहे हैं। जिले में पिछले सप्ताह बुधवार को 60 हजार डोज का स्टॉक मिला था, वह पिछले तीन दिनों में हुए टीकाकरण में लगभग खत्म हो गया है। वहीं रविवार को जबलपुर जिले के लिए 14 हजार नए डोज मिले, अगर इसकी तुलना शनिवार के टीकाकरण से की जाए, तो यह आधे के बराबर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले हफ्ते मिले डोज के बचे हुए स्टॉक को मिला दें, तो लगभग 20-21 हजार डोज हो जाएँगे। इस हिसाब से देखें तो सोमवार को टीकाकरण का लक्ष्य लगभग 5 हजार घटना तय है। हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि वैक्सीन लाने एक गाड़ी भोपाल भेजी गई है, अगर वह सोमवार की सुबह तक लौट आती है, तो टारगेट फिर बढ़ा दिया जाएगा।
वैक्सीन की उपलब्धता देखते हुए जाएँ लोग
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए केंद्र की कैपेसिटी तय की गई है। विक्टोरिया और मेडिकल कॉलेज में आज 500-500 टीके लगेंगे। जितने केंद्रों पर अब तक वैक्सीन लगी है, सोमवार को भी वहाँ टीके लगेंगे। लोगों से यही अपील है कि नजदीक केंद्र पर वैक्सीन की उपलब्धता देखते हुए जाएँ और अनावश्यक भीड़ से बचें। किस केंद्र की कितनी कैपेसिटी है इसकी जानकारी कोरोना कंट्रोल-रूम से ली जा सकती है।
अब फ्रंटलाइन और हैल्थ वर्कर्स को पहला डोज नहीं 8 अब तक फ्रंटलाइन वर्कर्स और हैल्थ वर्कर्स को अलग कैटेगरी में टीके का पहला डोज लग रहा था, लेकिन आज से यह कैटेगरी खत्म की जा रही है। पोर्टल को भी इसके मुताबिक अपडेट कर दिया गया है। विभाग को इस बात की शिकायतें मिल रहीं थीं कि कुछ अपात्र लोगों को भी इस कैटेगरी में शामिल कर टीके लगाए गए हैं। अब इस कैटेगरी में दूसरा डोज ही लगेगा।
Created On :   5 April 2021 3:28 PM IST