वैक्सीनेशन - आज से 25 केंद्रों पर लगेंगे टीके - विभाग ने बढ़ाए 3 शासकीय केंद्र, 1 शहरी और 2 ग्रामीण क्षेत्रों से शामिल

Vaccination - Today, 25 centers will be vaccinated - Department has increased 3 government centers
वैक्सीनेशन - आज से 25 केंद्रों पर लगेंगे टीके - विभाग ने बढ़ाए 3 शासकीय केंद्र, 1 शहरी और 2 ग्रामीण क्षेत्रों से शामिल
वैक्सीनेशन - आज से 25 केंद्रों पर लगेंगे टीके - विभाग ने बढ़ाए 3 शासकीय केंद्र, 1 शहरी और 2 ग्रामीण क्षेत्रों से शामिल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने आज से जिले में 3 और शासकीय केंद्रों में वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। 3 केंद्रों में से 1 शहरी और 2 ग्रामीण क्षेत्रों में है। इन्हें मिलाकर अब जिले में कुल 25 केंद्रों पर आज शनिवार को कोरोना के टीके लगेंगे। इनमें 15 शासकीय और 10 निजी अस्पताल हैं। नए केंद्रों में ओएफके अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरगी शामिल हैं।  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि वैक्सीन के मौजूदा स्टॉक को देखते हुए केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अभी जिले में सभी फ्रंट लाइन वर्कर्स, हैल्थ वर्कर्स, 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और गंभीर बीमारी से पीडि़त 45 वर्ष से अधिक के लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। 
वैक्सीन नहीं लगी, जारी हो गया सर्टिफिकेट 
एक निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने गई महिला को वैक्सीन के डोज उपलब्ध न होने पर अगले दिन वैक्सीन लगवाने बुलाया गया, लेकिन घर पहुँचते ही महिला के पास टीका लगने का मैसेज आ गया, साथ ही ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया। मामला गुरुवार का बताया जा रहा है। महिला हितग्राही किरण पाठक रजिस्ट्रेशन कराने के बाद टीका लगवाने गईं थीं। ऐसा होने के बाद अब वे इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से करने की तैयारी में हैं। इस मामले में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. दाहिया कहना है कि अगर लिखित शिकायत आती है, तो जाँच की जाएगी। अगर निजी अस्पताल गड़बड़ी करते हैं, तो उन्हें टीकाकरण के लिए ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। 
 

Created On :   6 March 2021 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story