वैक्सीनेशन - तीसरे दिन 70 फीसदी तक लगे टीके, वर्कर्स में दिख रहा उत्साह

Vaccination - up to 70% vaccines on third day, enthusiasm seen in workers
वैक्सीनेशन - तीसरे दिन 70 फीसदी तक लगे टीके, वर्कर्स में दिख रहा उत्साह
वैक्सीनेशन - तीसरे दिन 70 फीसदी तक लगे टीके, वर्कर्स में दिख रहा उत्साह

हिचकिचाहट हुई कम, आगे आकर लगवा रहे टीका
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर फ्रंट लाइन वर्कर्स की हिचकिचाहट अब कम होती नजर आ रही है। इस बात की तस्दीक आँकड़े भी करते नजर आ रहे हैं। तीसरे दिन, गुरुवार को लगभग 70 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ, जो पहले और दूसरे दिन की तुलना मे ज्यादा रहा। पहले दिन 23 तो दूसरे दिन 48 फीसदी टीके लगे थे। आला अधिकारियों के टीका लगवाने के बाद, अब फ्रंट लाइन वर्कर्स स्वयं आगे आकर टीका लगवा रहे हैं।  वैक्सीनेशन के लिए जिले में 18 केंद्र बनाए हैं, जहाँ 33 सेशन में टीके लगाए गए। जिले में आज भी निर्धारित केंद्रों पर टीकाकरण होगा।  
कौन सी वैक्सीन के कितने डोज 
6 कोविशील्ड के 1815 डोज 18 सेशन में लगे। 
6कोवैक्सीन के 1358 डोज 15 सेशन में लगे।  
आँकड़ों की नजर से 
* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनमोहन नगर में टारगेट पूरा करते हुए 560 टीके लगे। 
* जिला अस्पताल में भी 4 सेशन में 701 टीके लगाकर लक्ष्य पूरा किया गया।
* सेंट्रल जेल अस्पताल में 140 टीके लगने थे, लक्ष्य से अधिक 218 टीके लगे। 
* पुलिस अस्पताल में 360 टीके लगे, जबकि टारगेट 560 का था। 
* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में लक्ष्य से ज्यादा 158 टीके लगे। 
फैक्ट फाइल 
* जिले में दूसरे चरण में पिछले तीन दिनों में अब तक 6446 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लग चुका है। 
* पहले चरण में चले अभियान में 11 दिनों में 17282 हैल्थ वर्कर्स ने टीका लगवाया था। 
* अभी तक हुए टीकाकरण में वैक्सीन की पहली डोज ही दी गई है।   
 

Created On :   12 Feb 2021 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story