- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- भंडारा
- /
- बुजुर्ग मरीजों को घर पर दिया जा रहा...
बुजुर्ग मरीजों को घर पर दिया जा रहा टीका, आठ लाख ले चुके पहला डोज
डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले में कोरोना टीकाकरण तेज गती से किया जा रहा है, मिशन कवच कुंडल अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है। पात्र प्रत्यके व्यक्ति को टीका लगवाने का नियोजन प्रशासन द्वारा किया गया है। टीके का दूसरा डोज न लेने वाले लाभार्थियों की संख्या बढ़ रही है। नियोजीत समय में व्यक्ति दूसरा डोज लेने में प्राधान्यता दे, उक्त आवहृान जिलाधिकारी संदीप कदम द्वारा किया गया।
जिले में मिशन कवच कुंडल अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है, इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगवाने का नियोजन किया गया है। भंडारा जिले में कोराना का पहिला टीका लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या 8 लाख से अधिक हो गई है। 8 लाख नागरिकों ने कोरोना का पहिला टीका लगवाया है, परंतु दूसरो डोज लेने के लिए पात्र होने के उपरांत भी दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या कम दिखाई दे रही है। कोरोना पर फिलहाल कोरोना का टीका ही एकमात्र विकल्प है, जिसके कारण कोरोना के दोनो टीके लगवाना आवश्यक है। पात्र होने के उपरांत भी जिन नागरिकों ने दूसरा डोज नही लगवाया है, वे समीप के टीकाकरण केंद्र पर पहुचकर दूसरा डोज अवश्य ले, इस प्रकार की सूचना जिलाधिकारी द्वारा दी गई है।
गर्भवती माता व प्रसव के पश्चात माता के टीकाकरण का प्रमाण अत्यंत कम है। प्रसव के पूर्व व प्रसव के पश्चात के दौरान कोरोना का टीकाकरण यह सुरक्षीत है। किसी भी प्रकार का दुषपरिणाम नही होता है। माताओं द्वारा टीकाकरण करने पर बालक का भी सरंक्षण होता है। जिसके कारण सभी गर्भवती माता टीका अवश्य लगवाए जिसके लिए समीप के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, ग्रामीण अस्पताल व जिला अस्पताल के टीकाकरण केंद्र से संपर्क करने का आवहृान जिलाधिकारी संदीप कदम द्वारा किया गया है।
Created On :   14 Oct 2021 7:42 PM IST