टीके की तैयारी - विक्टोरिया, मेडिकल समेत  निजी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

Vaccine preparation - mock drills to be conducted in private hospitals including Victoria, Medical
टीके की तैयारी - विक्टोरिया, मेडिकल समेत  निजी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल
टीके की तैयारी - विक्टोरिया, मेडिकल समेत  निजी अस्पतालों में होगी मॉक ड्रिल

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कल, बनाए गए तीन केंद्र
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों के बीच एक अच्छी खबर है। जबलपुर समेत पूरे देश के सभी जिलों में कल कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। ड्राई रन में ठीक वैसा ही वैक्सीनेशन सेशन प्लान किया गया है, जैसा असल में टीका लगाते वक्त होगा। वैक्सीनेशन की इस मॉक ड्रिल के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें जिला चिकित्सालय विक्टोरिया, मेडिकल हॉस्पिटल और मेट्रो हॉस्पिटल शामिल हैं। तीनों ही जगह क्रमश: 1-1 सेशन होगा और प्रत्येक में 30 व्यक्ति शामिल होंगे। हर सेशन में 5 लोगों की टीम होगी, जो टीका लगवाने आए व्यक्ति के डॉक्यूमेंट की जाँच से लेकर टीका लगने और फिर ऑब्जर्वेशन में रखे जाने तक कि सभी जिम्मेदारियाँ निभाएँगी। 
ड्राई रन से मिलेगी तैयारियों में मदद 
 जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि ड्राई रन के दौरान यह देखा जाएगा कि एक व्यक्ति के वैक्सीनेशन में कितना वक्त लगेगा? कहाँ पर सुधार किया जा सकता है? इन सवालों के जवाब हमें वास्तविक टीकाकरण के दौरान बेहतर तैयारियाँ करने में मदद करेंगे। विक्टोरिया में डॉ. संजय जैन, मेडिकल में डॉ. आकांक्ष तोमर और मेट्रो हॉस्पिटल में डॉ. कमलेश वर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो कि तीनों बूथों पर ड्राई रन कराने की जिम्मेदारी सँभालेंगे।
कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन की समीक्षा 
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में  जिले में कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के पहले चरण की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, विक्टोरिया अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सीबी अरोरा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शत्रुघ्न दाहिया मौजूद थे। श्री शर्मा ने बैठक में वैक्सीनेशन के रिहर्सल के लिए ड्राई-रन आयोजित करने और पहले चरण के लिए चिन्हित फैसिलिटीज सेंटर का निरीक्षण करने  के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए।
 

Created On :   7 Jan 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story