- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म,...
जिले में वैक्सीन का स्टॉक खत्म, अटका टीकाकरण - शुक्रवार को नहीं होगा वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में गुरुवार को कोरोना वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया। वैक्सीन खत्म होने के बाद आज शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होगा। इधर स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि मंगलवार की तरह ही शुक्रवार को भी बच्चों के अन्य बीमारियों से संबंधित टीके लगाए जाते हैं, जिसके चलते शुक्रवार को अवकाश रखा गया है। इधर सीमित स्टॉक के चलते गुरुवार को बीते दो दिनों के मुकाबले कम टीके लगे। विभाग द्वारा 123 केंद्रों पर 20 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया, जिसके मुकाबले 23 हजार 155 टीके लगाए गए। आँकड़े साफ बता रहे हैं कि वैक्सीन की किल्लत नहीं होती, तो और टीके लगाए जा सकते थे। सूत्रों के अनुसार भोपाल से मिले निर्देशों के बाद गुरुवार को वैक्सीन का स्टॉक खत्म करने निर्देश मिले थे। वैक्सीन न होने के चलते कुछ केंद्रों पर समय से पहले ही टीके खत्म हो गए और लोगों को निराश लौटना पड़ा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आज वैक्सीन का नया स्टॉक मिल जाएगा, जिसके बाद शनिवार को फिर से टीके लगेंगे। बता दें कि जिले में अब तक 10 लाख 15 हजार 68 डोज दिए जा चुके हैं। अब 45 प्लस की 26 फीसदी आबादी को दोनों डोज मिल चुके हैं, 18 प्लस में 2 फीसदी को वैक्सीन का फुल प्रोटेक्शन मिला है।
कम पड़ रहे टीके
* ठक्कर ग्राम वार्ड में बनाए गए दो सेंटर शासकीय पश्चिमी करिया पाथर स्कूल एवं शासकीय उर्दू प्राथमिक शाला ठक्कर ग्राम में टीका लगवाने गजब का उत्साह देखने को मिला। इन केंद्रों में वैक्सीन तक कम पड़ गई, इसके बाद पार्षद नीतू तेजकुमार भगत की पहल पर दूसरे खाली पड़े सेंटरों से वैक्सीन बुलवाई गई और टीके लगे।
* सदर स्थित एपीएन स्कूल में पिछले दो दिनों से वैक्सीन समय से पहले खत्म हो रही है, जिसके चलते लोग लौट रहे हैं। पूर्व पार्षद अमरचंद बावरिया ने बताया कि लक्ष्य से कम वैक्सीन दी जा रही है, जिसके चलते कम टीके लग रहे हैं। केंद्र के आस-पास घनी बस्ती है और लोग टीका लगवाने उत्साहित हैं, लेकिन कई बार निराशा हाथ लगती है।
जनजागरण महाअभियान चलाएगा भारतीय किसान संघ
भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गाँवों को सुरक्षित करने के लिए गाँव-गाँव में ग्राम समितियों के माध्यम से टीकाकरण के लिए जनजागरण करने अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत 25 जून से 5 जुलाई तक टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस बसोतिया, महाकौशल प्रांत अध्यक्ष विजय गोंटिया, प्रांत संगठन मंत्री भरत पटेल के नेतृत्व में टीकाकरण करवाएँगे।
आयुध कर्मियों का 31 जुलाई तक करना होगा वैक्सीनेशन
आयुध निर्माणियों के सभी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डीजीओएफ एवं चेयरमैन ने निर्देश दिए हैं। निर्देश में बताया गया है कि 31 जुलाई तक सभी कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाए।
Created On :   25 Jun 2021 4:21 PM IST