शिवसेना विधायक बोरनारे को जानसे मारने की धमकी, थाने में शिकायत

Vaijapur Shiv Sena MLA Bornare threatened with death
शिवसेना विधायक बोरनारे को जानसे मारने की धमकी, थाने में शिकायत
वैजापुर शिवसेना विधायक बोरनारे को जानसे मारने की धमकी, थाने में शिकायत

डिजिटल डेस्क, वैजापुर। विधानसभा क्षेत्र के शिंदे गुट के विधायक रमेश पाटिल को जान से मारने की धमकी भरा खत उनके मुरारी पार्क स्थित संपर्क कार्यालय में मिला। बताया जा रहा है कि खत में विधायक बोरनारे को जान से मारने की सुपारी देने की बात कही गई है। विधायक बोरनारे ने इस धमकी के बारे में वैजापुर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक संजय लोहकरे से शिकायत की, साथ ही धमकी देनेवाले के खिलाफ कारवाई की मांग की है।

Created On :   14 April 2023 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story