वैध कनेक्शनधारियों को नहीं मिल रहा पानी - अवैध कनेक्शनधारी बहा रहे

Valid connection holders are not getting water - illegal connections will be shedding
वैध कनेक्शनधारियों को नहीं मिल रहा पानी - अवैध कनेक्शनधारी बहा रहे
वैध कनेक्शनधारियों को नहीं मिल रहा पानी - अवैध कनेक्शनधारी बहा रहे

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/इकलहरा/परासिया।  पीएचई की पेेंच समुह जल प्रदाय योजना चरई से जुड़ी पांच पंचायतों में मुख्य सप्लाई लाइन से जुड़े कनेक्शन से कुछ उपभोक्ताओं को माह में एक बार पानी मिली रहा है। वहीं अवैध कनेक्शन लेने वालों की गर्मियों में बल्लेबल्ले है। उन्हें चरई से तीन से दसवें दिन होने वाली सप्लाई में भरपूर पानी मिल रहा है। ऐसे अवैध कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं की संख्या लगभग ढाई सौ से अधिक है। वहीं चरई डेम सूखने से परियोजना द्वारा छह कुएं का पानी एकत्रित कर सप्लाई हो रही है।
चरई परियोजना से जुड़ी पांच पंचायतों अंबाड़ा, भाजीपानी, भमोड़ी, जाटाछापर और इकलहरा पंचायत में पीएचई 7 से 10 दिनों के अंतराल में एक बार पानी सप्लाई हो रही है। जिससे स्थानीय लोगों को पीने का पानी जुटाने अन्य स्त्रोतों हेंडपंप, कुएं व झिरिया पर निर्भर होना पड़ रहा है। जिसपर नम्बर लगाकर लोग पानी भरने पहुंच रहे हैं। अंबाड़ा सप्लाई होने पर इकलहरा के कुछ भागों में भी पानी मिल जाता है। वहीं जाटाछापर में सप्लाई करने पर भमोड़ी, भाजीपानी को पानी मिलता है, इसी तरह भमोड़ी में सप्लाई करने पर भाजीपानी के कुछ भागों को पानी मिलता है। इस तरह मुख्य लाइन के मार्ग वाली पंचायतों में सप्लाई के अलावा भी अतिरिक्त पानी मिलता है।
मुद्दा खूब उठा, किन्तु कार्रवाई नहीं हुई
चरई परियोजना से विगत वर्ष तक परासिया, चांदामेटा और बड़कुही नगरीय क्षेत्रों को भी पानी सप्लाई होती रही है। इन नगरों की प्रथक जल आवर्धन योजना लागू होने से यहां पीएचई ने सप्लाई रोक दिया है। हालाकि नवम्बर- दिसम्बर माह में प्रशासन द्वारा पानी के मुद्दें पर बुलाई जाने वाली बैठकों में अवैध नल कनेक्शन का मामला खूब उछलता रहा है, किन्तु उन्हें हटाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अभी भी पंचायत क्षेत्रों में अवैध कनेक्शन के चलते पीएचई द्वारा सप्लाई पानी बड़ी मात्रा मेें व्यर्थ बहता है।
इनका कहना है---
मुख्य पाइप लाइन में अवैध नल कनेक्शन से पानी सप्लाई में बड़ी समस्या उत्पन्न होती हैं। अवैध कनेक्शनधारियों को अन्य कनेक्शनधारियों की अपेक्षा कम अंतराल में अधिक मात्रा में पानी मिलता है। जो अन्य लोगों के हिस्सा का पानी भी व्यर्थ बर्बाद करते हैं। अवैध नल कनेक्शनों को तत्काल हटाना चाहिए।
जिब्राईल बाबा, अध्यक्ष, भाजपा अल्प संख्यक ग्रामीण मोर्चा
अवैध नल कनेक्शन हटाने की कार्रवाई पंचायत स्वयं करने में सक्षम है। चरई स्थित छह कुएं से पानी सप्लाई हो रही है। कमजोर जल स्त्रोत की वजह से पर्याप्त पानी उपलब्ध करवाना संभव नहीं हो रहा है। संबंधित पंचायतों में पानी परिवहन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।
 एसके कुसरे, कार्यपालन यंत्री, पीएचई

 

Created On :   9 April 2018 1:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story