- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 50 हजार की अवैध शराब से लोड वैन...
50 हजार की अवैध शराब से लोड वैन पलटी, आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत अकहा के पास 50 हजार की अवैध शराब से लोड वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, तो चालक और उसका साथी मौके से भाग निकले। पुलिस ने मदिरा समेत गाड़ी को जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। टीआई केके शर्मा के मुताबिक शनिवार रात 1 बजे गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सतना रोड पर अकहा हनुमान मंदिर के पास वैन क्रमांक एमपी 19 बीबी-1068 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब लोड है, जिस पर वह अपनी टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे और गाड़ी को उठवाकर तलाशी ली तो उसमें 350 पाव मदिरा हाथ लगी, जबकि 50 से ज्यादा क्वार्टर फूट गए थे। घटना स्थल पर कोई आरोपी नहीं मिला, ऐसे में वैन और शराब को जब्त कर रात में ही थाने ले जाया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कायमी कर उनकी तलाश प्रारंभ कर दी है। जब्त मदिरा की कीमत 50 हजार और गाड़ी का मूल्य डेढ़ लाख रुपए निकाला गया है।
चालक समेत दो लोग थे गाड़ी में सवार
घटना स्थल के आस-पास पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि सतना की तरफ से मदिरा लेकर आई वैन में चालक समेत दो लोग सवार थे, जो अकहा हनुमान मंदिर के बगल से रेल पुल पारकर गांव की तरफ जाने की कोशिश कर रहे थे, मगर अंधेरे में रास्ते का सही अंदाजा नहीं लगा पाने के कारण गाड़ी पलट गई और उनकी योजना नाकाम रही। पकड़े जाने के डर से आरोपी मदिरा और गाड़ी छोड़कर भाग निकले। उक्त वैन आरटीओ में दिलीप कुमार कुशवाहा पुत्र रामकृपाल कुशवाहा बिहारी जी टेंपल सिंहपुर-अमरपाटन के नाम पर पंजीकृत है। ऐसे में गाड़ी मालिक से पूछताछ के लिए टीम भेज दी गई है।
Created On :   14 Dec 2020 6:42 PM IST