महापुरुष के पोस्टर की तोड़फोड़ - पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया
डिजिटल डेस्क, यावल। दहिगांव के मुख्य चौक पर महापुरुष की जयंती के अवसर पर लगाए पोस्टर को तोड़ दिया गया। जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस उपाधीक्षक कुणाल सोनवणे ने बताया कि पांच के बाद संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
चौराहे पर लगे महापुरुष के जन्मदिन की बधाई बोर्ड पर दी गई थी। जिसमें तोड़फोड़ की घटना रविवार सुबह प्रकाश में आई है। गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फैजपुर अनुमंडल पुलिस, अपर उपाधीक्षक डॉक्टर कुणाल सोनवणे, पुलिस निरीक्षक राकेश मनगांवकर पुलिस काफिले के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों से शांति की अपील की गई। इलाके में पुलिस बल तैनात है।
सुबह कई लोग मुख्य चौक पर जमा हो गए थे। करीब तीन घंटे तक थाने के सामने विरोध प्रदर्शन चला। इस अवसर पर सरपंच अजय अदकमोल, कोरपावली सरपंच विलास अदकमोल सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे। दंगा नियंत्रण दल सहित पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी को तैनात किया गया है।। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
Created On :   16 April 2023 4:27 PM IST