- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मरम्मत के बाद फिर पटरी पर लौंटी...
मरम्मत के बाद फिर पटरी पर लौंटी वंदे भारत ट्रेन, भैंसो के झुंड से टकरा हुई थी क्षतिग्रस्त
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भैंसों के झुंड से टकराने के चलते क्षतिगस्त हुई वंदे भारत ट्रेन मरम्मत के बाद फिर पटरी पर लौट आई है। गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में वटवा और मणिनगर स्टेशनों के पास ट्रेन 3-4 भैसों से टकरा गई थी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया शुक्रवार को बताया कि वंदे भारत ट्रेन के क्षतिग्रस्त अगले हिस्से की मरम्मत मुंबई सेंट्रल स्थित कोचिंग केयर सेंटर में कर दी गई। ट्रेन का डिजाइन कुछ इस तरह का है कि इस तरह की टक्कर से उसके मुख्य हिस्से और इंजन को नुकसान न पहुंचे। इस मामले में भी टक्कर के बाद मुंबई से निकली ट्रेन 10 मिनट रुकने के बाद ही गांधीनगर समय पर पहुंच गई थी। हादसे के बाद ट्रेन वापस मुंबई आई तो उसके टूटे हुए अगले हिस्से की मरम्मत कर दी गई जिसके बाद शुक्रवार को ट्रेन फिर निर्धारित समय पर यात्रियों को लेकर गांधीनगर के लिए रवाना हो गई। ट्रेन का अगला हिस्सा आसानी से बदला जा सकता है और डिपो में अतिरिक्त नोज कोन रखे हुए हैं जिससे इस तरह की स्थिति में इसे बदला जा सके।
भैंसो के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
भविष्य में इस तरह के हादसे रोकने के लिए भी पश्चिम रेलवे हर संभव कदम उठाने की तैयारी कर रही है। जिन उपायों पर विचार किया जा रहा है उनमें पटरी के दोनों तरफ बाड़ लगाना भी शामिल है। साथ ही ग्रामीणों को भी सलाह दी जा रही है कि वे अपने जानवर पटरी के पास न छोड़ें। हादसे के बाद आरपीएफ ने भैसों के मालिक के खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत अनधिकृत प्रवेश और संपत्ति के दुरुपयोग के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि 30 सितंबर को वंदेभारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
Created On :   7 Oct 2022 9:15 PM IST