वीरों की शहादत से मिली देश को आजादी बलिदान दिवस पर विभिन्न संगठनों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन

Various organizations paid tribute to Bhagat Singh, Rajguru and Sukhdev on Sacrifice Day
वीरों की शहादत से मिली देश को आजादी बलिदान दिवस पर विभिन्न संगठनों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन
वीरों की शहादत से मिली देश को आजादी बलिदान दिवस पर विभिन्न संगठनों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि शहीदों की शहादत से ही हम अग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए हैं। शहीदों के सम्मान में शहर के विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों ने श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया। 
भगत सिंह युवा विचार मंच ने किया माल्यार्पण- शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह युवा विचार मंच के तजिन्दर सिंह टीटू, डिम्पी बिन्द्रा, काके आनंद, रविन्द्र सिंह चाना, सतनाम सिंह व अन्य ने कटंगा चौक स्थित भगत सिंह के प्रतिमा स्थल 
पर माल्यार्पण कर बलिदान दिवस मनाया।
रांझी गुरुद्वारा में पुष्पांजलि रांझी गुरुद्वारा में यंग मैन खालसा समिति द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर अजायब सिंह गूमर, गुरदीप  नाग, जरनैल सिंह, माखन, बबला लाम्बा, जीते दुआ, काके गूमर व अन्य मौजूद रहे। त्रिरत्न बौद्ध विहार अधारताल में बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर अर्जुन पाटिल, वीरेन्द्र बौद्ध, केएस झोडापे, पंकज मेश्राम, दिलीप गनवीर व अन्य मौजूद रहे। 
शहीद सम्मान समिति करेगी आंदोलन- भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को भारत रत्न देने की माँग को लेकर शहीद सम्मान समिति द्वारा देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अमित खम्परिया, अरुण मिश्रा, चंद्रशेखर शर्मा मौजूद रहे। इसी तरह तरुण शक्ति संस्था के धीरज पटैरिया, श्याम सिंह ठाकुर, अप्पू ठाकुर, प्रफुल्ल तिवारी, विमलेश पांडे इसी माँग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। प्रतुलचंद्र द्विवेदी स्मृति सेवा समिति के अतुलचंद्र द्विवेदी, राजेश महेश्वर द्वारा जॉर्ज डिसिल्वा वार्ड गोरखपुर में पुष्पांजलि दी गई। मध्य भारत मोर्चा के सौरभ यादव, सचिन उपाध्याय, बल्लू पटैल ने अमर शहीदों को नमन किया। कमला नेहरू नगर व्यापारी संघ के धनंजय बाजपेयी, अखिलेश मेहता द्वारा शहीद दिवस मनाया गया। भारत रक्षा मंच के रिटायर्ड सूबेदार मेजर आरके मिश्रा, डॉ. एचपी तिवारी ने पुष्पांजलि दी। जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष  सूरज जायसवाल, मोहन दुबे द्वारा पुष्पांजलि देकर शहीदों को नमन किया गया।
भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया शहीद दिवस- भाजयुमो द्वारा कटंगा चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटैल, राहुल कपूर, टीटू सोनकर, प्रणीत वर्मा, लीविश पटेल, चंद्रशेखर पटेल  मौजूद रहे। 
कांग्रेस कमेटी ने किया नमन - कटंगा चौक स्थित भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहर कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस सेवादल रांझी, ब्लॉक कांग्रेस रांझी-खमरिया द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर शहर अध्यक्ष दिनेश यादव, टीकाराम कोष्टा, मुकेश राठौर शिव यादव, राजेन्द्र मिश्रा, मनोज लोधी, टीटू जग्गी, रविन्द्र कुशवाहा, आलोक मिश्रा, जगतमणि चतुर्वेदी उपस्थित थे। 
 

Created On :   24 March 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story