लाउड स्पीकर हटाने की मांग का विरोध करने वाले वसंत मोरे पार्टी नहीं छोड़ेंगे

Vasant More, who opposed the demand to remove loudspeakers, will not leave the party
लाउड स्पीकर हटाने की मांग का विरोध करने वाले वसंत मोरे पार्टी नहीं छोड़ेंगे
राज से हुआ मुलाकात लाउड स्पीकर हटाने की मांग का विरोध करने वाले वसंत मोरे पार्टी नहीं छोड़ेंगे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की मांग का विरोध करने वाले पुणे शहर के पूर्व अध्यक्ष वसंत मोरे पार्टी को नहीं छोड़ेंगे। सोमवार को शीवतीर्थ पर राज से मुलाकात के बाद मोरे ने यह स्पष्ट कर दिया है। मोरे ने कहा कि मैं राज से मिलने के बाद शत प्रतिशत संतुष्ट हूं। मेरे आशंका दूर हो गई है। मैं मनसे में ही रहूंगा। मैं मनसे को नहीं छोडूंगा। मोरे ने कहा कि राज की 12 अप्रैल को ठाणे में सभा है। उन्होंने मुझे सभा के लिए बुलाया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि वे ठाणे की सभा में सभी मुद्दों का जवाब देंगे। सूत्रों के अनुसार शीवतीर्थ में पहुंचने के बाद मोरे ने सबसे पहले राज की पत्नी शर्मिला ठाकरे से मुलाकात की। शर्मिला ने उन्हें समझाया कि यदि आपको राज की किसी भूमिका को लेकर नाराजगी थी तो राज से मुलाकात करनी चाहिए था। सीधे मीडिया में पार्टी की भूमिका का विरोध करना उचित नहीं था। इसके बाद मोरे ने राज से मुलाकात की। राज ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको मीडिया में बयान देने से पहले मुझसे मुलाकात करनी चाहिए थी। जिसके बाद मोरे ने कहा कि मुझसे गलती हो गई है। मुझ पर मुस्लिम कार्यकर्ताओं का दबाव था। इसलिए मैंने मीडिया में बयान दिया। इसके पहले मोरे ने राज की मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की भूमिका का विरोध किया था। जिसके बाद राज ने मोरे को 7 अप्रैल को पुणे शहर अध्यक्ष पद से हटाकर साईनाथ बाबर की नियुक्ति की थी। इसके बाद मोरे को शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था। 

 

Created On :   11 April 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story