- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शामिल होंगे यवतमाल-औरंगाबाद-वाशिम...
शामिल होंगे यवतमाल-औरंगाबाद-वाशिम सहित 10 और जिले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विकास मंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि वसंतराव नाईक तांडा योजना में राज्य के और 10 जिलों को शामिल किया जाएगा। इसमें यवतमाल, औरंगाबाद, वाशिम, बीड़, परभणी, नांदेड़, जालना, लातूर, हिंगोली, सोलापुर जिले शामिल होंगे। इन जिलों में बंजारा समाज की जिला स्तरीय समिति का गठन कर बंजारा समाज के प्रतिनिधियों को नामित किया जाएगा।
मंगलवार को वडेट्टीवार की अध्यक्षता में मंत्रालय में तांडा बस्ती सुधार योजना निधि वितरण के संबंध में बैठक हुई। इसमें वडेट्टीवार ने बंजारा समाज के विकास के लिए अन्य पिछड़ा बहुजन कल्याण विकास विभाग को 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बंजारा समाज की अधिक जनसंख्या वाले 10 जिलों का वसंतराव नाईक तांडा योजना में शामिल करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि तांडा बस्ती सुधार योजना के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली निधि सीमित हैं।
बंजारा समाज के विकास लिए विभाग अधिक निधि का प्रावधान करें। तांडा बस्तियों के विकास करते समय पानी, सड़क और समाज मंदिर के कामों को प्राथमिकता दी जाए।
Created On :   10 Aug 2021 7:49 PM IST