वीसीआई की टीम ने देखा अस्पताल मशीनों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

VCI team saw the review of hospital machines and systems
वीसीआई की टीम ने देखा अस्पताल मशीनों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वीसीआई की टीम ने देखा अस्पताल मशीनों व व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टीम के सदस्यों ने वीयू के चिकित्सकों से की बात, चैक की दवाइयों की एक्सपायरी डेट
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
वेटरनरी यूनिवर्सिटी में वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण हेतु आई।  निरीक्षण के तीसरे दिन टीम के सदस्यों ने वेटरनरी अस्पताल का जायजा लिया। इस दौरान सदस्यों ने अस्पताल में किए गए ऑपरेशन, मौजूदा मशीन और ऑपरेशन थिएटर को बारीकी से देखा। यहाँ रखी दवाइयों की बारीकी से जाँच की व उनकी एक्सपायरी चैक की। चिकित्सकों से पशुओं के इलाज में अपनाई जा रही तकनीकियों के बारे में पूछा। वीसीआई के सदस्यों ने डीन फैकल्टी डॉ. आरपीएस बघेल से पूछा कि छात्रों को प्रैक्टिकल नॉलेज किस तरह दिया जाता है, उन्हें पशुओं के इलाज में क्या-क्या सिखाया जाता है, इसमें फैकल्टी छात्रों की कितनी मदद करते हैं, अस्पताल में मवेशियों के इलाज के लिए आने वाले मालिकों को ज्यादा भटकाया तो नहीं जाता है। यहाँ बता दें कि टीम का तीन दिवसीय निरीक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। टीम के सदस्य दिल्ली स्थित मुख्यालय में निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपेंगे। निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता संकाय, डॉ. राजेश कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, महाविद्यालय, जबलपुर डॉ. मधु स्वामी, डॉ. एसएन शुक्ला, अपरा शाही, डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. देवेन्द्र गुप्ता, नितिन कुमार बजाज, डॉ. अमिता तिवारी, डॉ. रनवीर सिंह जाटव आदि उपस्थित रहे। पी-2


 

Created On :   23 March 2021 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story