- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हनुमानताल तालाब में उतराता मिला...
हनुमानताल तालाब में उतराता मिला सब्जी विक्रेता का शव, सनसनी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। हनुमानताल तालाब में शनिवार की सुबह एक युवक का शव उतराता देखकर सनसनी फैल गई। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुँची और नाविकों की मदद से शव को बाहर िनकाला गया। मृतक की पहचान गोलाघाट जैन मंदिर के समीप रहने वाले 40 वर्षीय अमित ितवारी के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार अमित दो िदन से लापता था, िजसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में भी दर्ज कराई थी।
हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया िक अमित ितवारी सब्जी बेचने का काम करता था। रोज वह सुबह 5 से 6 बजे के बीच घर से मंडी जाने के लिए िनकलता था। 26 जनवरी की सुबह भी अमित मंडी के लिए घर से िनकला था, लेकिन शाम तक जब नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके लापता होने की िशकायत दी थी। अमित का मोबाइल भी लगातार बंद था और उसकी आखिरी लोकेशन हनुमानताल तालाब के पास ही िमल रही थी। श्री गोल्हानी के अनुसार अमित के पास किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं िमला है, इसलिए उसकी मौत का वास्तविक कारण सामने नहीं आ सका है, इसलिए मर्ग कायम कर िवस्तृत छानबीन की जा रही है।
Created On :   29 Jan 2022 9:15 PM IST