ओएलएक्स पर वाहन का सौदा ग्राहक को पड़ा महंगा -रुपए भी गए, कार भी नहीं मिली

Vehicle deal on OLX was costlier to the customer - even expensive, the car was not even found
ओएलएक्स पर वाहन का सौदा ग्राहक को पड़ा महंगा -रुपए भी गए, कार भी नहीं मिली
ओएलएक्स पर वाहन का सौदा ग्राहक को पड़ा महंगा -रुपए भी गए, कार भी नहीं मिली

डिजिटल डेस्क कटनी। ठगी के मामले अलग-अलग तरीकों से सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व बड़वारा निवासी रोहित नामक का युवक ओएलएक्स पर कार खरीदी का सौदा करने के बाद ठगी का शिकार हुआ था जिसका आरोपी पकड़ा भी नहंी गया और एक बार फिर दो मामले कोतवाली थाना क्षेत्र के सामाने आए हैं। दोनों ही मामलों में ओएलएक्स के माध्यम से वाहनों का सौदा करने पर धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया।
रुपए भी गए, कार भी नहीं मिली
जानकारी अनुसार घंटाघर निवासी विनीत कुमार जैन और उनके भाई मनीष कुमार जैन ने ओएलएक्स पर वाहन खरीदने के लिए सर्च किया। इसमें उन्हें एक कार मिली जो 65 हजार में विक्रय करना दर्ज थी। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर विक्रेता ने खुद को सेवा निवृत्त फौजी बताया और पेटीएम के माध्यम से राशि जमा करा लिया। इसके बाद विक्रेेता द्वारा फोन बंद कर लिया गया। मामले की शिकायत थाने पहुंची जिसके आधार पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।
रेल्वेकर्मी भी हुआ  धोखाधड़ी का शिकार
दूसरे मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र के ही एक युवक को दो पहिया वाहन का सौदा ओएलएक्स के माध्यम से करना महंगा पड़ गया। जानकारी अनुसार रेल्वे कर्मी समय सिंह पिता राम किशो मीणा ने ओएलएक्स में दो पहिया वाहन खरीदने के लिए सौदा किया। इसमें भी विक्रेता ने सफेद रंग का वाहन दिखाया और खुद को फौजी बताते हुए 22 हजार रुपए अपने खाते में जमा करा लिए। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया। पीडि़त ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
 

Created On :   11 March 2020 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story