बरेला टोल नाके में वाहनों की कतार, फास्टटैग सहित 2 लेन बंद

Vehicles queue at Barela toll naka, 2 lanes closed including FASTag
बरेला टोल नाके में वाहनों की कतार, फास्टटैग सहित 2 लेन बंद
बिजली गिरने बंद होने का दावा, परेशान होते रहे वाहन सवार बरेला टोल नाके में वाहनों की कतार, फास्टटैग सहित 2 लेन बंद

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत बरेला रोड पर स्थित एनएच-12(ए) के टोल नाका में इन दिनों चारपहिया और भारी वाहनों की लम्बी कतारें लग रही हैं। टोल में फास्टटैग सहित दो लेन बंद हैं और एक ही लेन से टोल वसूला जा रहा है। इस तरह हाईवे में तेज गति से दौड़ते वाहन टोल प्लाज में आकर अनदेखी की वजह से अटक रहे हैं। टोल की एक ही लेन चालू होने के पीछे की वजह यही बताई जा रही है कि 18 अक्टूबर को यहाँ आसमानी बिजली गिरने से फास्टटैग और 2 लेन पूरी तरह बंद हो गए। इसके बाद इसके सुधार की प्रक्रिया अब भी जारी है और इसी बीच जनता कतारों में लगकर पीड़ा झेल रही है। सिर्फ एक ही लेन से आवागमन चालू रहने से घंटों तक वाहनों का रेला लगा रहता है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों तक यह समस्या पहुँचाए जाने के बावजूद उन्होंने ध्यान नहीं दिया और इसीलिए हालत जस की तस बनी हुई है।
बिजली गिरने से बंद होने का दावा-
टोल नाका में मौज्ूद कर्मचारियों से जब इस संबंध में चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बीते 18 अक्टूबर को भारी बारिश के दौरान ही टोल नाका में आसमानी बिजली अचानक गिर गई थी। इसी के चलते यहाँ पर लगा फास्टटैग रीडर, पोर्ट स्विच एवं कुछ अन्य उपकरण खराब हो गए हैं और एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताया गया है। जिस पर उन्होंने आगामी 20 नवम्बर तक इन सभी उपकरणों के सुधार का आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक यह सुधार कार्य नहीं हो सका है।

2 लेन बंद िसर्फ 1 ही है चालू-
बिजली गिरने की घटना के बाद से अब तक बरेला टोल नाके की 3 में से 2 लेन पूरी तरह बंद हैं। इस दौरान केवल 1 ही लेन से आवागमन चालू है और सुबह से लेकर देर रात्रि तक चारपहिया वाहनों के अलावा ट्रक, यात्री बसें एवं कंटेनर आदि को केवल इसी 1 लेन से ही टैक्स अदा कर आगे गुजरना पड़ता है। इस स्थिति में रोजाना लम्बी कतारें यहाँ पर लगी रहती हैं और समय की बर्बादी भी इसी एक वजह से होती है। इस दौरान अनेक बार तो संबंिधत वाहन मालिकों का यहाँ मौज्ूद कर्मचारियों से विवाद तक हो जाता है और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ता है।
बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ सके ये वाहन-
मंगलवार की दोपहर भी जब इस टोल नाके का जायजा लिया गया, तब यहाँ फास्टटैग बंद रहने के कारण वाहन बड़ी संख्या में सड़क पर लाइन लगाए नजर आए। इस दौरान दोपहर 2:46 बजे पहुँचे ट्रक क्रमांक एमपी 20 सीएच-0546, बस क्रमांक एमपी 20 एचबी-7114, एमपी 20 एचबी 9195, एमपी 20 एचबी 5772 के अलावा टैंकर क्रमांक एमपी-18 जी 1852 तथा कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एफ-1504 को टोल की राशि अदा कर आगे बढऩे में लगभग 45 मिनट का समय लग गया और ये सभी वाहन 3:20 बजे आगे निकल पाए। इस संबंध में जब एक ट्रक चालक संतोष मोहन से बात की गई तो उसका कहना था कि उसे अपना वाहन लेकर यहाँ से हमेशा गुजरना ही पड़ता है और काफी समय बर्बाद हो जाता है।
विभागीय जिम्मेदार नहीं ले रहे रुचि-
यहाँ मौजूद वाहन चालकों का आरोप था कि लम्बा समय बीतने के बावजूद भी जहाँ बरेला टोल नाके में 2 लेन एवं फास्टटैग बंद हैं तो वहीं इस समस्या को एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुँचाने के बावजूद भी वे इनका सुधार कराने में तनिक भी रुचि नहीं ले रहे हैं। यही वजह है िक यह समस्या लगातार बनी हुई है और कब तक इससे आम वाहन चालकों को निजात मिल सकेगी, इस बारे में भी कोई कुछ बताने तैयार नहीं है। जानकारों की मानें तो यदि संबंिधत अधिकारियों ने मौके पर निरीक्षण कर उक्त उपकरणों का सुधार कार्य करवा दिया होता तो यह समस्या कुछ दिन पहले ही दूर कर ली जाती।
जल्द सुधार करवाया जाएगा
टोल नाके में लगा फास्टटैग और 2 लेन बिजली गिरने जैसी प्राकृतिक आपदा के कारण ही बंद हुए हैं। इस दौरान बहुत सारी वायरिंग भी जल गई है और पिछले दिनों दीपावली पर्व की छुट्टियों के कारण इनका सुधार नहीं हो सका, लेकिन हमने इसके सुधार के लिए िरक्वेस्ट डाल दी है और जल्द ही यह सुधार भी जरूर करवा लिया जाएगा।
-सुमेश बांजल प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई
एक नजर में हालात-
टोल नाका बरेला एनएच-12 (ए)
लेन संख्या-कुल 3 अभी 1 लेन ही चालू
समस्या-फास्टटैग और 2 लेन
बंद होने से घंटों लग रही लाइन

 

Created On :   9 Nov 2021 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story