स्टेशन पर काम कर रहे वेंडर की हार्ट अटैक से मौत

Vendor working at station dies from heart attack
स्टेशन पर काम कर रहे वेंडर की हार्ट अटैक से मौत
स्टेशन पर काम कर रहे वेंडर की हार्ट अटैक से मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मुख्य रेलवे स्टेशन पर वेंडर की गुरुवार को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई, जिससे कुछ देर के लिए स्टेशन परिसर में हड़कंप की स्थिति बन गई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार काँचघर दुर्गा मंदिर निवासी 43 वर्षीय मोनू पाली पिछले 15 वर्षों से रेलवे के कैटरर इब्राहिम एण्ड संस के यहाँ वेंडर के रूप में काम कर रहा था। 
गुरुवार की सुबह जब वो प्लेटफॉर्म नं. 3 पर स्टॉल लगाकर खाद्य सामग्री बेच रहा था, तभी उसके सीने में तेज दर्द होने से वो चीखने लगा, इससे पहले कि पास खड़े अन्य साथी उसे पकड़ते वो जमीन पर गिर पड़ा और बेसुध हो गया।  जिससे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। पास खड़े साथी वेंडर आनन-फानन में मोनू को लेकर रेल अस्पताल पहुँचे। जहाँ डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। 
साथी की मौत की खबर सुनते ही रेलवे स्टेशन पर साथी वेंडर्स की आँखें नम हो गईं। बताया जा रहा है कि मोनू काफी दिनों से बीमार चल रहा था और लॉकडाउन के कारण काम की कमी, कमजोर बिक्री के साथ परिवार के भरण-पोषण को लेकर वो परेशान रहता था।
 

Created On :   11 Dec 2020 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story