घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा‌, BJP ने पूछा - यदि लगा गलत तो कार्रवाई क्यों नहीं

VHP expressed displeasure, leader said - temple construction work will be done soon
घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा‌, BJP ने पूछा - यदि लगा गलत तो कार्रवाई क्यों नहीं
अख्तर के बयान पर बवाल घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा‌, BJP ने पूछा - यदि लगा गलत तो कार्रवाई क्यों नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तुलना तालिबान से किए जाने की शिवसेना पार्टी ने भी निंदा की है। पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी भारतीय संगठन की तालिबान से तुलना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह बात हमने सामना में भी लिखी है। भारत एक लोकतांत्रिक देश है। तालिबान जैसी भ्रष्ट मानसिकता यहां कभी स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके खिलाफ लोग यहां संघर्ष और लड़ाई करेंगे। देश की विपक्षी पार्टियों ने आपातकाल भी देखा है। इससे पहले पार्टी मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए जावेद अख्तर की उनके आरएसएस से जुड़े बयान को लेकर निंदा की गई है। संपादकीय में कहा गया है कि हिंदुत्व को तालिबान से जोड़ना हिंदू संस्कृति का अपमान है। संपादकीय में यह भी कहा गया है कि जो लोग आरएसएस, वीएचपी की विचारधारा की तुलना तालिबान से करते हैं उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए। देश के ज्यादातर लोग धर्मनिरपेक्ष हैं और दूसरे धर्मों के विचारों का आदर करते हैं। हम तालिबान की विचारधारा कभी स्वीकार नहीं कर सकते। देश की ज्यादातर आबादी हिंदू हैं इसके बावजूद हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं जिस पर हमें गर्व है। 

Maharashtra: 'शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं' बीजेपी  नेता राम कदम ने उद्धव सरकार को दी जल्द फैसला लेने की चेतावनी | Maharashtra  bjp ...बयान गलत तो कार्रवाई क्यों नहीं-भाजपा प्रवक्ता कदम

भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने शिवसेना से सवाल किया है कि अगर जावेद अख्तर का बयान गलत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। कदम ने कहा कि उन्होंने मामले में घाटकोपर पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी है। इस शिकायत के आधार पर अख्तर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। शिवसेना को ऐसा करने से किसने रोका है। 

Javed Akhtar had compared RSS with Taliban BJP workers protesting at home  in Mumbai | जावेद अख्तर ने की थी तालिबान से RSS की तुलना, घर पर प्रदर्शन कर  रहे हैं बीजेपी

जावेद अख्तर के घर के बाहर बढ़ी सुरक्षा

जावेद अख्तर के बयान से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को उनके जुहू स्थित घर के बाहर प्रदर्शन किया था और माफी न मांगने पर उनकी आगामी फिल्में प्रदर्शित न होने देने की धमकी दी थी। इसके बाद सोमवार को मुंबई पुलिस ने सोमवार को अख्तर के घर के बाहर सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया। घर के बाहर एहतियातन महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गईं हैं।    

Vishwa Hindu Parishad Archives - Chalta Purza

विश्व हिंदू परिषद ने जताई नाराजगी

उधर उपराजधानी नागपुर में विश्व हिंदू परिषद ने नाराजगी जताई है। विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि अख्तर का वक्तव्य अनुचित व भ्रामक है। देश में सामाजिक सौहार्द का बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अख्तर के विरुद्ध त्वरित कठोर कार्रवाई होना चाहिए। गीतकार, कवि व लेखक अख्तर ने समाचार चैनल से साक्षात्कार में संघ के अलावा विहिप व बजरंग दल की तुलना तालिबान से की। परांडे ने कहा है कि अख्तर का वक्तव्य पूर्वाग्रह दूषित व अज्ञानमूलक है। धार्मिक सौहार्द बिगाड़नेवाला है। तालिबान का मतलब इस्लामिक शासन का क्रूर चेहरा है। शरिया कानून पर चलनेवाले देश में प्रगति व स्थिरता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। अख्तर के अविवेकपूर्ण वक्तव्य से मुस्लिम समाज आरोपी के पिंजरे में खड़ा है। भारतीय मुस्लिम समाज को तय करना होगा कि उन्हें किससे संबंध रखना चाहिए और किन विचारों को मानना चाहिए। तालिबान का समर्थन करनेवाले मुसलमान अवश्य विचार करें। परांडे ने कहा कि नागपुर में हिजाब दिवस को हुई घटना तालिबानी मानसिकता को व्यक्त करनेवाली है। हिंदू युवती को जबरस्ती बुरखा पहनाया गया। उस मामले की शिकायत विहिप ने की है। ओटीअी के माध्यम से कई वेब सीरीज प्रदर्शित हो रही है। इनमें कई बातें आक्षेपार्य हैं। एम्पायर वेबसीरीज योजना पूर्वक बनाकर मुस्लिम आक्रमणकारियों की भूमिका अलग बताया जा रही है। पत्रकार वार्ता में विहिप के प्रांत मंत्री गोविंद शेंडे, प्रांत प्रचार प्रमुख निरंजन रिसालदार उपस्थित थे।

मंदिर निर्माण का कार्य जल्द

परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का फोकस अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर है। जल्द मंदिर का निर्माण होगा। सितंबर, अक्टूबर के आखिर तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है। दिसंबर 2023 में रामलला गर्भगृह में स्थापित होंगे। मंदिर निर्माण का कार्य बड़ा है।

 

 

Created On :   6 Sept 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story