- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अनिल परब को जमीन बेचने वाले विभास...
अनिल परब को जमीन बेचने वाले विभास साठे को मिले पुलिस सुरक्षा, हो सकता है मनसुख हिरेन जैसा हाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने राज्य के पुलिस महानिदेशक रजनीश सेठ को पत्र लिखकर विभास साठे को सुरक्षा देने की मांग की है। साठे ने ही राज्य के परिवहन व संसदीय कार्यमंत्री अनिल परब को दापोली में समुद्र किनारे की वह जमीन बेंची थी जिस पर साईं रिसॉर्ट बनाया गया है। आरोप है कि यह रिसॉर्ट बनाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया है साथ ही कालेधन का भी इस्तेमाल किया गया। सोमैया के मुताबिक साठे का हाल मनसुख हिरन जैसा न हो जाए इसले उन्हें सुरक्षा दिए जाने की जरूरत है। प्रवर्तन निदेशालय इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सोमैया ने पत्र में लिखा है कि दापोली रिसॉर्ट घोटाले की छानबीन की जा रही है। सोमैया के मुताबिक साल 2017 में परब ने साठे से दापोली के मुरुड समुद्री किनारे पर स्थित जमीन खरीदी और वहां फर्जीवाडा और जालसाजी कर रिसॉर्ट बना लिया। सोमैया के मुताबिक घोटाले के चलते जांच के दायरे में फंसे परब साठे के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इसलिए यह महाष्ट्र पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह साठे का हाल मनसुख हिरन जैसा न होने दे। साठे की जान को खतरे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
परब के दो करीबियों के बयान दर्ज
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांडरिंग मामले में अनिल परब के करीबी दो केबल व्यवसायियों के बयान दर्ज किए हैं। सदानंद कदम और संजय कदम से सोमवार को ईडी के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पूछताछ की गई। इस मामले में जल्द ही परब को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। कुछ दिनों पहले ही ईडी ने परब और उनके करीबियों के सात ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान भी परब ले लंबी पूछताछ की गई थी। परब छापेमारी के बाद मीडिया से बातचीत में परब ने दावा किया था कि दापोली के जिस रिसॉर्ट को लेकर कार्रवाई की जा रही है वह दरअसल सदानंद कदम का है। परब के मुताबिक उन्होंने रिसॉर्ट की जमीन 2019 में कदम को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में बेंच दी थी।
Created On :   31 May 2022 9:06 PM IST