उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  जबलपुर पहुंचे - राज्यपाल सहिज दर्जन भर मंत्री शहर में 

Vice President M Venkaiah Naidu arrives in Jabalpur - Governor Sahej dozen ministers in the city
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  जबलपुर पहुंचे - राज्यपाल सहिज दर्जन भर मंत्री शहर में 
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू  जबलपुर पहुंचे - राज्यपाल सहिज दर्जन भर मंत्री शहर में 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का आज  जबलपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया । श्री नायडू सुबह करीब 9.40 बजे नई दिल्ली से भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री रेणुका सिंह एवं सांसद राकेश सिंह के साथ डुमना विमानतल पहुँचे थे ।     उपराष्ट्रपति डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा मंडला रवाना हुए । इसके साथ ही जबलपुर में आज राज्यपाल सहित दर्जन भर से भी ज्यादा मंत्रियों का आगमन हो रहा है । सभी यहां सांसद विवेक तंखा के पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में आयोतिज समारोह में भाग लेंगे।  विमानतल पर राज्य शासन की ओर से मिनिस्टर इन  वेटिंग वित्त मंत्री  तरुण भनोत ने उपराष्ट्रपति की अगवानी कर स्वागत किया ।  महापौर श्रीमती स्वाति गोडबोले , विधायक अजय विश्नोई , श्रीमती नन्दिनी मरावी , अशोक रोहाणी एवं  सुशील तिवारी इंदु , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल , दिनेश यादव ,  जी एस ठाकुर ने भी  विमानतल पर श्री नायडू  का  स्वागत किया । इस अवसर पर सम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिं चौहान , कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे ।

इनका हो रहा आगमन 
विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखीराम काँवरे।  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह- कैरियर अवसर मेला व बरगी भूमि-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधि व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा- सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।    महिला एवं बाल विकास मंत्री  इमरती देवी- कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा, रात्रि विश्राम।  सहकारिता सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह- सहकारिता विभाग की समीक्षा सुबह 11 बजे से।  राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत- शाम को आएँगे, रात को छतरपुर रवाना होंगे।   पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल- विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर िसंगरौली रवाना होंगे।   वाणिज्यिक कर मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर- वाणिज्य कर व आबकारी अधिकारियों की बैठक लेंगे।   खाद्य, उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर- विभिन्न कार्यक्रमों के बाद रात इटारसी जाएँगे। पर्यटन एवं नर्मदा घाटी विकास मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल- पर्यटन विभाग की समीक्षा करेंगे।  अल्पसंख्यक व भोपाल गैस त्रासदी मंत्री आरिफ अकील- गोकलपुर व मंडला रोड स्थित छात्रावास का िनरीक्षण करेंगे। 
 

Created On :   15 Feb 2020 8:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story