शातिर बदमाश का निकाला गया जुलूस

दहशत फैलाकर करता था नशे का कारोबार शातिर बदमाश का निकाला गया जुलूस


डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र स्थित माण्डवा बस्ती में आतंक का पर्याय बन चुके राहुल काला का जिला बदर किया गया था। जिला बदर से लौटने के बाद क्षेत्र में दहशत फैलाकर वह अपनी माँ के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब का कारोबार करने लगा था। जानकारी लगने पर पुलिस ने आरोपी व उसकी माँ को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों को जुलूस की शक्ल में थाना लाकर कार्रवाई की गई।
इस संबंध में टीआई एसपीएस बघेल ने बताया कि माण्डवा बस्ती क्षेत्र में रहने वाले राहुल साहू उर्फ काला के खिलाफ हत्या के प्रयास, चाकूबाजी, लूटपाट, धोखाधड़ी सहित 29 अपराध दर्ज हैं। उसका जिला बदर किया गया था। एक माह पहले ही जिलाबदर की अवधि समाप्त होने पर वापस लौटकर उसने अपनी माँ रुकमणि साहू के साथ मिलकर अवैध शराब बेचना शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उनके कब्जे से 657 पाव देशी और 118 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर बदमाश पर एनएसए का प्रकरण भी बनाया जा रहा है।

 

Created On :   11 Oct 2022 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story