- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेनों में महिलाओं के पर्स व बैग...
ट्रेनों में महिलाओं के पर्स व बैग उड़ाने वाले शातिर बदमाश पकड़े गए
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ट्रेनों में लूट एवं महिलाओं के पर्स व बैग छीनकर भागने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों में गोहलपुर का शातिर बदमाश इमरान भी शामिल है, जो कि गिरफ्तारी से बचने के लिए इन दिनों गोटगाँव में शरण लिए हुए था और ट्रेनों में वारदातों को अंजाम दे रहा था। इमरान का एक साथी इकेश साहू भी पकड़ा गया है। इनके पास से एक लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है। इनमें करीब 50 हजार रुपए के जेवर व अन्य सामान एवं 50 हजार रुपए के मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में जीआरपी टीआई मंजीत सिंह ने जानकारी दी है कि ट्रेनों में चोरियाँ करने वालों के बारे में वाय पी मिश्रा, सुशील कुमार, मनोज एवं महाराणा प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि इमरान आजकल ट्रेनों में सक्रिय है। इस सूचना के बाद उसे जब जबलपुर स्टेशन पर दबोचा गया, तो उसके पास से चोरी का सामान व मोबाइल मिल गए। वारदातों में उसका साथी इकेश साहू भी शामिल है। इनसे और भी चोरियों का माल मिलने की संभावना है।
Created On :   24 Dec 2019 6:32 PM IST