- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चौकीदार को धमकाकर यार्ड में खड़े...
चौकीदार को धमकाकर यार्ड में खड़े हाइवा लूट ले गया शातिर बदमाश
डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात बदमाशों ने चौकीदार व उसकी पत्नी को धमकाते हुए यार्ड में खड़े करीब 60 लाख कीमत के दो हाइवा लूट लिए। इस घटना की जानकारी लगने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुछ ही घंटों में बरगी क्षेत्र के एक ढाबा में खड़े फार्चुनर सवार बदमाश और उसके साथी ड्रायवरों को दबोच कर लूट के हाइवा जब्त किए हैं। इस संबंध में सीएसपी बरगी रवि चौहान ने बताया कि संजीवनी नगर निवासी मधु जैन ने 25 मई की सुबह साढ़े 4 बजे तिलवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे आदिनाथ ट्रांसपोर्टर के नाम से फर्म का संचालन करते हैं। उनके मामा प्रमोद जैन का तिलवारा स्थित रमनगरा फिल्टर प्लांट के पास यार्ड है वहाँ पर ट्रक व हाइवा आदि खड़े किए जाते हैं। लॉकडाउन के चलते यार्ड में उनकी बहन सपना जैन के नाम पर रजिस्टर्ड हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6138 व एमपी 20 एचबी 6423 खड़े थे। करीब पाँच दिन पहले रामरूद्र यादव नामक व्यक्ति दोनों हाइवा किराए पर चलाने के लिए माँगने आया था जिसे हाइवा देने से मना कर दिया था। 23 मई की रात यार्ड में चौकीदार राकेश केवट और उसकी पत्नी एकता थी तभी रामरूद्र यादव अपने साथ दो ड्रायवरों गोलू व दुर्जन को लेकर पहुँचा और चौकीदार व उसकी पत्नी को धमकाते हुए उससे हाइवा की चाबी छीनकर हाइवा लूटकर ले गया। इस घटना की जानकारी लगने पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर गठित की गई टीम ने घेराबंदी कर बरगी सिद्धि विनायक ढाबा के पास फार्चुनर कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 1003 में सवार रामरूद्र यादव पिता रज्जन यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ककरतला व उसके साथ मौजूद दुर्जन गोंड व गोलू उर्फ गुल्लू यादव को पकड़ा और उनसे पूछताछ के बाद लूटे गये हाइवा बरामद किए गये।
शातिर बदमाश है रूद्र
पुलिस के अुसार रूद्र शातिर बदमाश है और एक दशक से गंभीर किस्म की कई वारदातें कर चुका है।
Created On :   26 May 2021 2:44 PM IST