- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पिस्टल-कट्टा के साथ पकड़े गए शातिर...
पिस्टल-कट्टा के साथ पकड़े गए शातिर चोर, 13 लाख के जेवर बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा पुलिस ने तीन ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है, जिन्होंने गढ़ा, तिलवारा और संजीवनी नगर थाना क्षेत्रों में 14 नकबजनी की वारदातों को अंजाम िदया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने देशी पिस्टल, कट्टा-कारतूस के अलावा कई औजार और 13 लाख के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपियों को िरमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक शहर में चोरी की वारदातों को लेकर एएसपी क्राइम गोपाल खांडेल और सीएसपी गढ़ा तुषार िसंह के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई थी। इस टीम ने बुधवार की रात गढ़ा थाना प्रभारी राकेश ितवारी के साथ मेडिकल स्थित बड्डा दादा ग्राउंड में दबिश दी, जहाँ बाइक के साथ तीन युवक खड़े मिले। युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक िपस्टल-कट्टा और कई औजार िमले। पकड़े गए युवकों में शारदा विहार कॉलोनी करमेता िनवासी भागवत उर्फ गुड्डू चौधरी, सूपाताल िनवासी यासीन उर्फ
आशू अली व हनुमत दाहिया थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने 14 चोरी की वारदातें करनी कबूलीं, जिनके कब्जे से 13 लाख के जेवरात बरामद किए गए।
पुराने बदमाश हैं तीनों
श्री बहुगुणा के अनुसार भागवत, यासीन और हनुमत पुराने बदमाश हैं, जिन्हें पूर्व में भी चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है। आरोपी रैकी करने के बाद सूने मकानों को िनशाना बनाते थे। इस कार्रवाई में एसआई नीलेश पोर्ते, सतीश झारिया, एएसआई राजेश शुक्ला, िवजय शुक्ला, ज्ञानेन्द्र पाठक व क्राइम ब्रांच के अन्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही।
Created On :   17 Feb 2022 11:04 PM IST