- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लूट के लिए फायरिंग करने वाले शातिर...
लूट के लिए फायरिंग करने वाले शातिर चोर पकड़ाए
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित गोपालबाग में पिछले माह सुपारी कारोबारी के घर बड़ी चोरी की वारदात के मामले में फरार चोर गिरोह के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शातिर चोरों से 18 तोला वजनी सोने के जेवर, 4 लाख नकदी और दो पिस्टल व 31 जिंदा कारतूस बरामद किए गये हैं। पकड़े गए शातिर चोरों ने कबूला कि विगत 20 मई को एक ट्रेडिंग व्यापारी के कर्मचारी को लूटने फायरिंग की थी लेकिन वारदात करने में वे नाकाम रहे। शातिर चोर गिरोह के 9 आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके हैं।
इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रवार्ता में एएसपी रोहित काशवानी ने बताया कि विगत 22 जुलाई को सुपारी कारोबारी अखिलेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके सूने घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने लाखों के जेवर व नकदी चोरी कर लिए हैं। उक्त मामले में पुलिस ने मोहित मल्लाह, रोहित मल्लाह, सुरेंद्र मल्लाह, चंदन मल्लाह, संतोष शर्मा, संदीप शर्मा, सुष्मिता पटैल, दीक्षा मल्लाह, बसंती मल्लाह आदि को पकड़कर 19 तोला वजनी सोने के जेवर, 5 किलो चाँदी के जेवर व करीब 9 लाख रुपये नकदी जब्त किए थे। इस मामले में मुख्य आरोपी प्रेमनाथ उर्फ पप्पू उर्फ प्रिंस मल्लाह निवासी खैरी शहपुरा हाल मुकाम वसुंधरा कॉलोनी, संजय शर्मा उर्फ गोलू अंधुआ पनागर, दुर्गेश पटैल निवासी तुलसी नगर फरार थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने पतासाजी कर फरार शातिर तीनों चोरों को पकड़कर उनके पास से जेवर, नकदी व 2 पिस्टल, 31 नग कारतूस, चाकू व मोटर साइकिल जब्त की है। इस दौरान सीएसपी दीपक मिश्रा व कोतवाली थाने व क्राइम ब्रांच की टीम मौजूद थी।
बदल देता था ठिकाना-
गिरोह का मुख्य सरगना प्रेमनाथ मल्लाह मूलत: भेड़ाघाट के दलपतपुर का रहने वाला था। वह स्थान बदलकर किराए का मकान लेकर रहता था और बड़ी वारदातों को अंजाम देने के लिए दिन में कॉलोनियों में घूमकर रैकी करता था और वारदात के बाद अपना ठिकाना बदल देता था।
दो पत्नियाँ व बेटा जेल में-
पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी प्रेमनाथ मल्लाह की दो पत्नियाँ दीक्षा और बसंती मल्लाह व पुत्र मोहित मल्लाह पूर्व मे पकड़े गये थे। तीनों शातिर चोर चोरियों का माल अपने परिजनों के पास रखवा देते थे और फिर बाद में उसे खुर्दबुर्द करते थे। पकड़े गये गिरोह के सरगना प्रेमनाथ मल्लाह के खिलाफ नकबजनी के जबलपुर में 23 व भोपाल में 16 मामले दर्ज हैं वहीं उसके साथी संजश शर्मा के खिलाफ 10 मामले व दुर्गेश के खिलाफ पूर्व में दुराचार का मामला दर्ज है।
Created On :   18 Aug 2021 10:49 PM IST