विक्टोरिया अस्पताल का मामला: मरीजों के मोबाइल और घड़ी ले गए चोर

ओमती थाना में मामला दर्ज, जाँच में जुटी पुलिस विक्टोरिया अस्पताल का मामला: मरीजों के मोबाइल और घड़ी ले गए चोर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थानांतर्गत विक्टोरिया अस्पताल के वार्डों में 8 नवम्बर की रात चोरों ने धावा बोलकर यहाँ सो रहे मरीजों के मोबाइल एवं घडिय़ों को गायब कर दिया। पुलिस के अनुसार अस्पताल में भर्ती गंगा मैया निवासी 39 वर्षीय मरीज रामानुज पटेल ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से यहाँ उपचाररत है। उसके अलावा अजीत सिंह नामक मरीज भी वार्ड में ही दाखिल है। बीती रात चोरों ने जहाँ उसका मोबाइल गायब कर दिया तो वहीं अजीत सिंह की घड़ी भी लेकर वे भाग निकले। इसकी जानकारी उन्हें तब लगी जब वे लोग सुबह उठे और यह सामग्री नदारद पायी गयी। उसके अनुसार चोरों ने वार्ड के बाहर खड़े कुछ दोपहिया वाहनों से पेट्रोल भी चोरी किया है लेकिन अस्पताल में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

Created On :   9 Nov 2021 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story