- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कायाकल्प में विक्टोरिया ,...
कायाकल्प में विक्टोरिया , उत्कृष्टता में एल्गिन अव्वल रहा

डिजिटल डेस्क जबलपुर । प्रदेश सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के लिए प्रति वर्ष कराए जाने वाले कायाकल्प अवॉड्र्स की घोषणा सोमवार को की गई। पुरस्कारों में जबलपुर जिले ने हर कैटेगरी में बाजी मारते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। पूरे प्रदेश में जिला अस्पतालों की कैटेगरी में विक्टोरिया को प्रथम, सिविल अस्पतालों की कैटेगरी में एल्गिन को निरंतर उत्कृष्टता कायाकल्प अवॉर्ड, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की कैटेगरी में संजय नगर को प्रथम, पाटन को द्वितीय पुरस्कार मिला है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कटंगी प्रथम रहा। पुरस्कार स्वरूप विक्टोरिया को 50 लाख, एल्गिन को 10 लाख एवं अन्य तीनों स्वास्थ्य केंद्रों को 5-5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
2 श्रेणियों में हुई थी प्रतियोगिता - अवॉर्ड के लिए 2 श्रेणियाँ बनाई गईं थीं, जिनमें से एक में प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों के बीच प्रतियोगिता थी, वहीं दूसरी में प्रदेश के सभी सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहे। कायाकल्प अवॉर्ड के लिए जिले के स्वास्थ्य केंद्रों का असिस्टमेंट फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में हुआ था। तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने निर्धारित मापदण्डों पर अस्पतालों में मौजूद सुविधाओं की परख की थी।
इनका कहना है
जिले ने हर कैटेगरी में पुरस्कार जीता है। हम हर मापदण्ड पर खरे उतरे हैं। यह रैंकिंग हमेशा बनी रहे, इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
-डॉ. मनीष कुमार मिश्रा, सीएमएचओ
एल्गिन अस्पताल को लगातार 6वें साल सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग मिली है। हमने तीन बार निरंतर उत्कृष्टता कायाकल्प अवॉर्ड जीता है, वहीं तीन बार प्रथम रहे।
-डॉ. संजय मिश्रा, आरएमओ एल्गिन
Created On :   9 March 2021 3:32 PM IST