चुनाव प्रचार के लिए पवार और सीतारमण ने कसी कमर, कांग्रेस और राकांपा के स्टार प्रचारकों में विदर्भ के नेता शामिल

Vidarbha leaders included in congress and ncp star campaigners in maharashtra election
चुनाव प्रचार के लिए पवार और सीतारमण ने कसी कमर, कांग्रेस और राकांपा के स्टार प्रचारकों में विदर्भ के नेता शामिल
चुनाव प्रचार के लिए पवार और सीतारमण ने कसी कमर, कांग्रेस और राकांपा के स्टार प्रचारकों में विदर्भ के नेता शामिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार के नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही  चुनाव प्रचार की तैयारी हो गई है। दशहरे के बाद चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा। प्रचार के शुरुआत में भी भाजपा कांग्रेस व राकांपा के कुछ बड़े नेताओं के आने की संभावना है। मिली जानकारी के अनुसार राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार 10 अक्टूबर को विदर्भ दौरे पर रहेंगे। हिंगना, हिंगणघाट के अलावा काटोल ने प्रचार सभा को संबोधित करेंगे। राकांपा के लिए चुनाव प्रचार के लिहाज से पवार का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। 10 अक्टूबर को ही रेलमंत्री पीयूष गोयल नागपुर आएंगे। गोयल संवाद माध्यम के साथ चर्चा कर सकते हैं। साथ ही रेल  विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 12 अक्टूबर को नागपुर आएगी। वित्त मामलों के जानकारों के अलावा विविध क्षेत्र के बौद्धिक वर्ग के लोगों से संवाद साधेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपाध्यक्ष अमित शाह के नागपुर दौरे की भी तैयारी चल रही है।

कांग्रेस और राकांपा के स्टार प्रचारकों में विदर्भ के नेता शामिल

इसके अलावा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस व राकांपा ने 40-40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची घोषित की है। इन स्टार प्रचारकों में विदर्भ के नेताओं को भी प्रमुख स्थान मिला है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में सोनिया गांधी, मनमोहनसिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, कमलनाथ, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत के अलावा अन्य प्रमुख नेता हैं। विदर्भ के नेताओं में मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, नितीन राऊत, विजय वडेट्टीवार, नाना पटोले, यशोमति ठाकुर, चारुलता टाेकस, माणिकराव ठाकरे शामिल हैं। राकांपा के स्टार प्रचारकों में विदर्भ से प्रफुल पटेल, वर्षा पटेल, अनिल देशमुख, प्रकाश गजभिये, शब्बीर विद्रोही, ईश्वर बालबुधे  शामिल हैं।

Created On :   8 Oct 2019 10:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story