- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल -...
सोशल मीडिया पर किया वीडियो वायरल - युवती से दुराचार कर बनाया अश्लील वीडियो

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मदन महल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती से फेसबुक पर पहचान छिपाकर दोस्ती करने के बाद आरोपी ने यहाँ एक होटल में उसे ले जाकर जबरन दुराचार किया और इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह युवती को बदनाम करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा था। युवती जब इसके लिए राजी नहीं हुई तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। जानकारी लगने पर युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 28 वर्षीय युवती ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि करीब एक वर्ष पूर्व फेसबुक पर उसकी राधे नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनोंं के बीच बातचीत शुरू होने पर राधे ने खुद को हिंदू और मुंबई का रहने वाला बताया था। इसके बाद 4 मार्च 2019 को वह युवती से मिलने के लिए शहर आया था। यहाँ एक होटल में रुककर वह 4 से 11 मार्च तक युवती का दैहिक शोषण करता रहा और शादी का प्रलोभन दिया। उसी दौरान आरोपी ने अपने मोबाइल पर युवती का वीडियो बना लिया था। इसके बाद आरोपी ने युवती को बिहार बुलाया और वहाँ युवती को राधे का असली नाम वसीम अकरम होने का पता चला, वह विवाहित था और उसके बच्चे भी थे। युवती जब वहाँ से लौटी तो आरोपी निकाह व धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा रहा था। युवती ने इनकार किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी वसीम अकरम की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
Created On :   27 Feb 2020 1:57 PM IST