महिला का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल किया- आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज 

Video made viral while taking bath of woman - case filed against accused youth
महिला का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल किया- आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज 
महिला का नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल किया- आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गढ़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 33 वर्षीय महिला का स्नान करते समय मोबाइल से वीडियो बनाकर वाट्सएप पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने की जानकारी लगने पर आरोपी ने अपने मोबाइल से उसे डिलीट कर दिया।  वीडियो बनाने की जानकारी लगने पर महिला द्वारा थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस महिला को बदनाम करने की नीयत से वीडियो वायरल करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

  आरोपी ने अपने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया
सूत्रोंं के अनुसार थाने पहँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 सितम्बर को उसकी बहन के बेटे ने उसे बताया कि नहाते समय आपका वीडियो वायरल हुआ है, यह कृत्य बुरी नीयत से क्षेत्र में रहने वाले शिवम कोष्टा ने किया है और उसने वीडियो बनाकर अपने वाट्सएप नंबर से वायरल कर दिया। जब उसने शिवम से इस संबंध में पूछा तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया। महिला ने जब उसका मोबाइल चैक किया तो आरोपी ने अपने मोबाइल से वीडियो डिलीट कर दिया और वीडियो बनाने व वायरल करने से मुकर गया। महिला का कहना था कि उसे बदनाम करने की नीयत से उसका नहाते समय वीडियो बनाकर वायरल किया गया है। रिपोर्ट पर  धारा 354ग, भादवि 66ई, 67, 67 एआईटी एक्ट के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
युवती से छेडख़ानी कर रहा था किशोर 
मदन महल थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ घर में घुसकर छेडख़ानी किए जाने की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी किशोर की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार थाने पहुँची महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती शाम वह सब्जी लेने के लिए बाजार गयी थी और उसकी 20 वर्षीय बेटी जो कि मानसिक रूप से कमजोर है, घर पर अकेली थी। जब वह बाजार से लौटी तो देखा कि मोहल्ले का एक 17 वर्षीय किशोर उसके घर में घुसकर उसकी बेटी का हाथ पकड़कर उससे छेडख़ानी कर रहा था। उसकी इस हरकत को देख उसने उसे डाँटा तो वह भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 354क के तहत पुलिस ने मामला दर्ज जाँच शुरू कर दी है।

Created On :   26 Sept 2019 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story