- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- शराब सहित पकड़ाए बेटों को छोडऩे...
शराब सहित पकड़ाए बेटों को छोडऩे महिला से पैसे मांगने का वीडियो वायरल
थाना प्रभारी लाइन अटैच, एएसआई व आरक्षक सस्पेंड
डिजिटल डेस्क सिवनी । डेढ़ लीटर कच्ची शराब सहित पकड़ाए बेटों को छुड़वाने धनौरा थाना पहुंची महिला से पैसे मांगने का वीडियो वायरल हो गया। बुधवार की देर रात वाट्सएप ग्रुप पर वायरल हुए वीडियो के बाद एसपी कुमार प्रतीक ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए धनौरा थाना प्रभारी केसी पटले को लाइन अटैच थाना में पदस्थ एएसआई एनपी ठाकुर व आरक्षक आकाश शरणागत को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने इस पूरे मामले की जांच के निर्देश भी घंसौर एसडीओपी अनिल कुमार को दिए हैं। वायरल हुआ वीडियो 2 फरवरी का बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार भसूरा पिपरिया निवासी महिला नेमती विश्वकर्मा के दो लड़कों को डेढ़ लीटर कच्ची शराब सहित एएसआई ठाकुर व आरक्षक शरणागत द्वारा पकड़ा गया था। पकडऩे के बाद दोनों को थाना लाया गया। जानकारी मिलने पर नेमती भी थाना पहुंच गई। मामले को रफा-दफा करने के लिए एएसआई व आरक्षक ने 10 हजार रुपए की डिमांड कर दी। महिला 4 हजार रुपए देने को तैयार हो गई। इसके बाद महिला के एक बेटे रोहित पिता जगत सिंह विश्वकर्मा(26) पर मामला बना दिया गया और कथित तौर पर एक बेटे को छोड़ दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने थाना प्रभारी पटले को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं पैसों की डिमांड करने वाले एएसआई व आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है-
वीडियो सामने आने के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है, वहीं एएसआई व आरक्षक निलंबित हुए हैं। घंसौर एसडीओपी मामले की जांच करेंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- कमलेश खरपुसे, एएसपी, सिवनी
Created On :   26 Feb 2021 7:28 PM IST