- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एसडीएम दफ्तर के बाबू का पैसे लेते...
एसडीएम दफ्तर के बाबू का पैसे लेते वीडियो वायरल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अधारताल तहसील के अंतर्गत आने वाले एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू का पैसे लेते वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में चर्चा होती रही कि तहसील और एसडीएम कार्यालय में लोगों के काम बिना पैसे दिए नहीं होते हैं। हालाँकि वायरल वीडियो में दफ्तर का बाबू पैसे लेते हुए दिख रहा है लेकिन उसे पैसे कौन दे रहा है यह स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। वीडियो में बाबू पैसे लेेने के बाद अपने जेब में रखने के बाद सामने वाले से दस्तावेज ले लेता है। पैसे रिश्वत के थे या बाबू को किसी से पैसे चाहिए थे उसने वापस किए इसकी जानकारी पुख्ता नहीं है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के पास जब वीडियो पहुँचा तो उन्होंने कहा कि प्रकरण की जाँच कराई जाएगी और जाँच के बाद अगर यह स्पष्ट हो जाएगा कि काम के बदले रिश्वत ली गई है तो संबंधित बाबू पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   20 Feb 2021 2:51 PM IST