बस चलाते समय मोबाइल पर बात एसटी चालक का वीडियो वायरल, यात्री ने वरिष्ठों से की शिकायत

Video of ST driver talking on mobile while driving bus goes viral
बस चलाते समय मोबाइल पर बात एसटी चालक का वीडियो वायरल, यात्री ने वरिष्ठों से की शिकायत
नागपुर बस चलाते समय मोबाइल पर बात एसटी चालक का वीडियो वायरल, यात्री ने वरिष्ठों से की शिकायत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नियमानुसार वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं की जा सकती है। सरकारी वाहन हो तो और भी नियम सख्त हो जाता है, लेकिन एक चलती एसटी में चालक का मोबाइल पर बात करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। यात्री ने यह वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों को भेजकर कार्रवाई की मांग की है। अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेने की बात कही है। जानकारी के अनुसार वर्धमान नगर डिपो की बस (7606) बाजारगांव से नागपुर का सफर तय कर रही थी। चालक बस चलाते समय कानों में इयर फोन लगाकर बात करने में मग्न था। ऐसे में यात्रियों की जान को खतरा महसूस करते हुए एक यात्री ने उसका यह वीडियो बना लिया। साथ ही वीडियो व उसकी बस टिकट जोड़कर यह विडियो वरिष्ठ अधिकारी को भेजते हुए शिकायत की। इस मामले में अधिकारियों ने जांच करने का आश्वासन दिया है। 
 
 

Created On :   9 April 2023 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story