किशोर का अपहरण, पिटाई का वीडियो वायरल किया

Video of teenage kidnapping, beating made viral
किशोर का अपहरण, पिटाई का वीडियो वायरल किया
किशोर का अपहरण, पिटाई का वीडियो वायरल किया

परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज, एक आरोपी हिरासत में 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर का उसके तीन साथियों ने अपहरण किया और फिर उसे रामपुर क्षेत्र स्थित जलपरी ले गये। वहाँ पर उसकी पिटाई कर वीडियो बनाया और फिर वीडियो को उसकी पहचान की लड़की को भेज दिया। इसकी जानकारी लगने पर  परिजनों ने बुधवार की दोपहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने एक किशोर को पकड़ा है। वहीं दो अन्य आरोपी किशोरों  की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर मंगलवार की रात अपने तीन साथियों के साथ घूमने के लिए िनकला था जो कि वापस नहीं लौटा। किशोर के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया था। जाँच के दौरान पुलिस ने देर रात बेलबाग क्षेत्र से अगवा किए गये किशोर को दस्तयाब किया। जाँच में पता चला कि अगवा किए गये किशोर की एक लड़की से गहरी दोस्ती थी और उसका अपहरण करने वाले साथी दोस्ती तोडऩे के लिए कह रहे थे। इसी बात को लेकर उसका अपहरण कर मारपीट का वीडियो बनाकर लड़की को भेजा गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी नाबालिग हैं। 

Created On :   12 March 2021 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story