- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- वीडियो बनाकर भेजा फिर ट्रेन के...
वीडियो बनाकर भेजा फिर ट्रेन के सामने लगा दी छलाँग - सीएसआई व सुपरवाइजर पर प्रताडऩा का आरोप
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नगर निगम के गढ़ा जोन कार्यालय में पदस्थ एक ठेकाकर्मी ने अपने परिजनों को तमिल भाषा में वीडियो भेजा और फिर भेड़ाघाट क्षेत्र में ग्राम बसा की ओर आने वाले ट्रैक पर पहुँचकर ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारों के अनुसार मृतक द्वारा परिजनों को भेजे गये वीडियो में सीएसआई व सुपरवाइजर पर प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए आत्मघाती कदम उठाना बताया है। परिजनों की रिपोर्ट पर लार्डगंज पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर प्रकरण जाँच में लिया गया है। इस संबंध में यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी अभिलाश कुमार ने बताया कि उजारपुरवा अन्ना मोहल्ला निवासी केशव कोरी उम्र 26 वर्ष ननि के गढ़ा जोन कार्यालय में ठेकाकर्मी था और वह जोन में टिपर वाहन चलाता था। मंगलवार की सुबह वह रोजाना की तरह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था। उसने कार्यालय पहुँचकर तमिल भाषा में अपने मोबाइल पर एक वीडियो बनाया और फिर भेड़ाघाट क्षेत्र में ग्राम बसा की ओर जाने वाले ट्रैक पर पहुँचकर परिजनों को वीडियो भेजा उसके बाद ट्रेन के सामने कूँदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने रेल ट्रैक से शव बरामद कर मर्ग कायम कर प्रकरण जाँच में लिया है।
तंग आकर दे दी जान
मृतक द्वारा बनाया गया जो वीडियो तमिल भाषा में परिजनों को वायरल किया गया था उसमें आरोप लगाया गया है कि सीएसआई व सुपरवाइजर ने वाहन की चाबी छीन ली थी और उसे परेशान करते थे। लगातार प्रताडि़त किए जाने से तंग आकर वह आत्मघाती कदम उठाने जा रहा है।
Created On :   24 Feb 2021 2:34 PM IST