- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- छात्रा को बदनाम करने वीडियो वायरल...
छात्रा को बदनाम करने वीडियो वायरल किए

डिजिटल डेस्क जबलपुर। एक सिरफिरे युवक ने फेसबुक पर महिला की फोटो लगाकर एक कॉलेज छात्रा से दोस्ती की फिर उससे प्यार का इजहार करने लगा। छात्रा द्वारा इनकार करने पर उसने छात्रा की टिक-टॉक वीडियो चोरी कर उसे बदनाम करने की नीयत से गंदे एवं अश्लील कमेंट्स के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। छात्रा की शिकायत पर स्टेट साइबर सेल ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में बताया गया कि पीडि़ता ने अधारताल थाने में शिकायत दी थी, जिसे स्टेट साबइर सेल में जाँच के लिए भेजा गया था। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य साइबर सेल पुलिस अधीक्षक अंकित शुक्ला के निर्देश पर प्रकरण की जाँच करते हुए एफआईआर दर्ज की गयी। जाँच के दौरान आरोपी का पता लगाया गया, जिसमें उक्त अपराधी प्रफुल्ल उर्फ छुट्टू माँझी पिता सुखदेव माँझी मूल निवासी दमोह जो कि हाल ही में सुहागी में निवास कर रहा है को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ड्राइवरी करता है, उसकी माँ एवं पीडि़ता एक साथ दमोह कृषि उपज मंडी में काम करती थीं और इसी के चलते उसकी पीडि़त छात्रा से मुलाकात हुई थी। उसने जब छात्रा से प्यार का इजहार किया तो उसने इनकार कर दिया। इसी के चलते आरोपी ने छात्रा को बदनाम करने की योजना बनाई और अश्लील कमेंट्स के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक विपिन ताम्रकार, उनि श्वेता सिंह, हेमंत पाठक, हवलदार मनीष, आरक्षक शुभम, महिला आरक्षक अवनि वीरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Created On :   16 Feb 2020 6:27 PM IST