- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विघ्नहर्ता विराजे: श्री गणेश की...
विघ्नहर्ता विराजे: श्री गणेश की भक्ति में डूबी संस्कारधानी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। श्रीगणेश चतुर्थी पर बुधवार को शुभ मुहूर्त में भगवान श्री गणेश की पंडालों एवं घरों में स्थापना की गई। दिन भर सड़कों पर उत्सव जैसा माहौल रहा। श्री गणेश के जयकारों से गलियाँ गूँजती रहीं। गणेश समिति के सदस्य बैंड-ढोल की धुनों पर नाचकर श्री गणेश का स्वागत करते नजर आए। गणपति बप्पा की भक्ति में पूरी संस्कारधानी डूबी नजर आई। मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान संपन्न हुए।
श्वेत वस्त्रों से किया शृंगार
श्री सिद्ध गणेश मंदिर ग्वारीघाट में भगवान श्री गणेश का श्वते वस्त्रों से शृंगार कर लड्डूओं एवं मोदकों से सहस्त्रार्चन किया गया। महंत राम बहादुर महाराज ने बताया िक आज गुरुवार को एक दंत स्वरूप का पीले वस्त्रों से शृंगार कर फलों से सहस्त्रार्चन किया जाएगा। पूजन के दौरान श्वेता महिपाल सिंह, डॉ. प्रदीप दुबे, डॉ. अर्चना दुबे, डॉ. राकेश संगीता श्रीवास्तव, सुशांत
सिन्हा, रश्मि दिलीप कौरव आदि की मौजूदगी रही।
श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
रतन नगर रोड स्थित सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन एवं पूजन करने पहुँचे। जन्मोत्सव पर दोपहर 12 बजे महाआरती एवं शाम को संध्या आरती की गई। इस दौरान एमआईसी सदस्य हेमलता दिनेश सिंगरौल, आचार्य अनूप देव महाराज, तरुणा पुरोहित, रुक्मणि अशोक जोशी, मुन्नी लखन मिश्रा, सीमा अनिल सिंह, अलका प्रदीप जानी, विजय चौधरी आदि की उपस्थिति रही।
मराठी वैदिक विधि से हुई स्थापना
क्षत्रिय मराठा समाज के तत्वावधान में खंडेराव मंदिर दीक्षितपुरा में मराठी वैदिक विधि से भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। इस मौके पर जय सिंह गायकवाड़, प्रवीण सालुंके, तरुण सोनोने, विजय डुचे, शिवाजी मांडले, पार्षद प्रतिभा विध्येश भापकर आदि की मौजूदगी रही।
स्थापना के साथ हुआ सम्मान
महाराष्ट्र समाज द्वारा श्री गणेश भगवान की स्थापना की गई। शैलेन्द्र बर्वे एवं शिल्पा बर्वे ने स्थापना विधि संपन्न करवाई। इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज के प्रतिभाशाली 25 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रवि फडनिस, दिनेश पंगारकर, प्रतिभा भापकर, दिनेश तामसेतवार, सदानंद गोडबोले, डॉ. स्वाति गोडबोले, जयंती तनखीवाले, राजेंद्र बर्वे आदि उपस्थित रहे।
रजत गणेश की स्थापना
सिद्ध गणेश धाम, ललपुर में रजत गणेश की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित की गई। आचार्य प्रमोद तिवारी ने बताया िक प्रतिदिन गणेश जी का सहस्त्रार्चन किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी पर हवन, पूजन एवं भंडारे का आयोजन होगा। प्रतिदिन महाआरती रात्रि 8 बजे होगी।
सुहागी में विराजे श्री गणेश
हैप्पी क्लब समिति द्वारा सुहागी के राजा भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि 6 सितम्बर को महाआरती, छप्पन भोग तथा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 7 सितम्बर को हवन-पूजन के बाद भव्य विसर्जन चल समारोह निकाला जाएगा।
Created On :   31 Aug 2022 10:59 PM IST