साइबर सेल की सतर्कता से ठगी का शिकार होने से बचा ग्राहक

Vigilance of cyber cell saved the customer from being cheated
साइबर सेल की सतर्कता से ठगी का शिकार होने से बचा ग्राहक
गोंदिया साइबर सेल की सतर्कता से ठगी का शिकार होने से बचा ग्राहक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. अक्सर मोबाइल पर मैसेज या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन आता है कि आपके क्रेडिट कार्ड पर प्वाइंट मिलकर अवार्ड या धन राशि मिली है। जिसे प्राप्त करने के लिए मांगी गई जानकारी तथा ओटीपी नंबर भेजने कहा जाता है। जिस पर भरोसा रखकर मांगी गई जानकारी दी जाती है। तब कुछ ही मिनटों मंे मैसेज मिलता है कि आपके अकाउंट से इतने पैसों की कटौती हो चुकी है। मैसेज पढ़ते ही ग्राहक अपने आपको ठगा महसूस करता है। इसी तरह का एक मामला गोंदिया के श्रीनगर में सामने आया है, लेकिन जिला पुलिस के साइबर सेल की सतर्कता से ग्राहक ठगने से बच गया। यह मामला 24 दिसंबर को सामने आया है। ठग का िशकार होते-हाेते बचने वाले ग्राहक का नाम श्रीनगर निवासी प्रवीण विश्वनाथ गड़े बताया गया है। 

इस संदर्भ में जिला पुलिस साइबर क्राइम सेल की ओर से जानकारी दी गई कि श्रीनगर निवासी प्रवीण गड़े ने साइबर सेल मंे पहुंचकर बताया की 24 दिसंबर को दोपहर के दौरान अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल पर फोन आया िक आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड पाईंट 9800 मिले हंै। मिले हुए रिवार्ड पाईंट पर क्लेम करने के लिए मोबाइल पर दी गई वेबसाइट शुरू कर एक्सीस बैंक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरने को कहा गया। जिस पर जानकारी भरी गई उसके बाद उस अज्ञात व्यक्ति ने ओटीपी नंबर भेजने कहा। जैसे ही ओटीपी नंबर भेजा गया तो मैसेज आया की एक्सीस बैंक क्रेडिट कार्ड से 50 हजार 667 रुपए विड्रॉल हो गए।

 इस तरह की जानकारी उपरोक्त ग्राहक ने साइबर सेल को दी। बिना समय गंवा बैठे साइबर सेल के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की और विड्रॉल हुई राशि की अफरातफरी होने से बचा लिया गया। यदि समय पर ग्राहक ने साइबर सेल से संपर्क नहीं किया होता ताे पूरी राशि बैंक खाते से विड्रॉल हो जाती। उपरोक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक माधव सिद, पुलिस हवलदार दीक्षित दमाहे, धनंजय शंेडे, संजय महारवाडे़ ने की है।
 

Created On :   26 Dec 2022 8:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story