मुख्यमंत्री शिंदे की तरह दिखानेवाले विजय माने ने खुद के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने दायर की याचिका

Vijay Mane filed a petition in the High Court to quash the case filed against him
मुख्यमंत्री शिंदे की तरह दिखानेवाले विजय माने ने खुद के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने दायर की याचिका
हाईकोर्ट मुख्यमंत्री शिंदे की तरह दिखानेवाले विजय माने ने खुद के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने दायर की याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरह दिखनेवाले विजय माने ने खुद के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को रद्द करने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अधिवक्ता असीम सरोदे के माध्यम से दायर याचिका में माने ने दावा किया है कि उनके खिलाफ आधारहीन मामला दर्ज किया गया है। इसलिए उनके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द कर उन्हें एक लाख रुपए मुआवजे के रुप में देने का निर्देश दिया जाए। क्योंकि उनके लिए जिस तरह से शब्दों का प्रयोग किया गया है। वह सहीं नहीं है। 

मुख्यमंत्री शिंदे की तरह कपड़े पहनकर माने सोशल मीडिया में अपनी हरकतो के चलते पिछले दिनों काफी चर्चा में थे। माने के खिलाफ पुणे के बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है। जिसे रद्द करने की मांग को लेकर माने ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पुलिस ने माने के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419,511, 469, 500,501 सहित सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। याचिका पर आनेवाले दिनों में सुनवाई हो सकती है। 

 

Created On :   21 Sept 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story