खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से ग्रामीण की मौत, लोगों ने मशीन में लगाई आग

Villager dies due to JCB claw during digging, people set fire to the machine
खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से ग्रामीण की मौत, लोगों ने मशीन में लगाई आग
पाटन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मड़वा गाँव में हुई घटना, क्षेत्र में आक्रोश खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा लगने से ग्रामीण की मौत, लोगों ने मशीन में लगाई आग

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के मड़वा गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना कार्य में लगी जेसीबी मशीन द्वारा शनिवार की रात सगोनी नाला के पास मिट्टी की खुदाई की जा रही थी। कार्य के दौरान जेसीबी का पंजा एक 45 वर्षीय ग्रामीण को लगा और उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी। उधर घटना की सूचना पर पहुुँची पुलिस ने किसी तरह मशीन में लगी आग बुझाते हुए वाहन जब्त कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पाटन के मड़वा गाँव में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सड़क बनाने के लिए जमीन को समतल करने व गड्ढों की पुराई की जा रही है। इस कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा मड़वा गांव के ही सगोनी नाला के पास मिट्टी की खुदाई करवाई जा रही थी। कार्य के दौरान रात सवा 10 बजे के करीब वहाँ से गुजर रहे ग्राम मड़वा निवासी अर्जुन सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष को जेसीबी मशीन का पंजा लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी लगने पर घायल का पुत्र उपेंद्र मौके पर पहुँचा और घायल पिता को इलाज के लिए शासकीय अस्पताल पाटन ले गया, जहाँ घायल अर्जुन सिंह की मौत हो गई।
मौके से भाग निकले कर्मचारी
हादसे के बाद वहाँ कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारी जेसीबी छोड़कर वहाँ से भाग निकले। वहीं जब ग्रामीणों को इस बात की जानकारी लगी कि अर्जुन सिंह की मौत हो गई है, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने जेसीबी में आग लगा दी। पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की आग बुझाई। पुलिस जाँच कर पता लगा रही है कि मशीन में आग किसने लगाई है।
चालक के खिलाफ मामला दर्ज
टीआई आसिफ इकबाल ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया था। मौके से अधजली मशीन जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उधर ग्रामीणों में आक्रोश देखते हुए गाँव के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है।  

 

Created On :   11 Dec 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story