- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- दुकान बंद होने से 7 माह से नहीं...
दुकान बंद होने से 7 माह से नहीं मिला ग्रामीणों को सरकारी राशन

डिजिटल डेस्क सतना। शासकीय योजनाओं के तहत जरूरतमंदों को दिए जाने वाले खाद्यान्न के मामले में अमरपाटन क्षेत्र में एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अमरपाटन तहसील के ही घुइसा शासकीय उचित मूल्य की दुकान से जुड़े 3 सौ ग्रामीणों को 7 माह से खाद्यान्न नहीं मिला। इस राशन दुकान में ताला लगा हुआ है, कारण यह बताया जा रहा है कि जनवरी और फरवरी का राशन पूर्व सेल्समैन के द्वारा गायब कर दिया गया और अब पीओएस मशीन खराब होने से दुकान में ताला लगा है। इस मामले की शिकायत कलेक्टर के यहां की गई, इसके बावजूद पीओएस मशीन में तकनीकी खराबी का हवाला देकर मामले को दबाया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि 2 माह का राशन गायब करने वाले सेल्समैन भगवानशरण शर्मा और सेवा सहकारी समिति मझगवां के प्रबंधक मंगलदीन पाठक के खिलाफ ताला थाना में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
2 माह का गायब कर दिया राशन
कलेक्टर अजय कटेसरिया को दिए गए शिकायती पत्र में भाजपा किसान मोर्चा के जिला मंत्री लालजी द्विवेदी ने बताया कि घुइसा राशन दुकान की जांच खाद्य अधिकारी के द्वारा की गई। जिसमें जनवरी और फरवरी माह के राशन स्टाक में भारी अंतर पाया गया, जिसमें 91 क्विंटल गेहूं, 13 क्विंटल चावल, साढ़े 3 क्विंटल नमक, 36 किलो शक्कर और 108 लीटर केरोसीन कम मिला है। इस मामले में आगे कार्यवाही करने के लिए खाद्य अधिकारी के द्वारा एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें 3 दिवस के अंदर माह फरवरी एवं मार्च का राशन वितरित नहीं करने पर एफआईआर दर्ज किए जाने के निर्देश दिए गए।
इनका कहना है-
अमरपाटन तहसील के घुइसा राशन दुकान से हितग्राहियों को 7 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है। इस संबंध में उच्च स्तर पर शिकायत की गई है। पीओएस मशीन भी खराब है। मांग की जा रही है कि मैन्युअल तरीके से हितग्राहियों को राशन वितरण की व्यवस्था बनाई जाए।
लालजी द्विवेदी, जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा
Created On :   26 Aug 2021 3:53 PM IST