ग्रामीणों का कोविड वैक्सीनेशन से इंकार, बैरंग लौटा स्वास्थ्य अमला

Villagers refuse covid vaccination, health care returned to practice
ग्रामीणों का कोविड वैक्सीनेशन से इंकार, बैरंग लौटा स्वास्थ्य अमला
ग्रामीणों का कोविड वैक्सीनेशन से इंकार, बैरंग लौटा स्वास्थ्य अमला

कटनी जिले के ग्राम बिचुआ के रहवासी बोले- हम सुरक्षित, नहीं कराना टीकाकरण 
डिजिटल डेस्क कटनी ।
जिले के आदिवासी विकासखंड ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बिचुआ के लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन के विरोध जताने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों का कहना था कि वे बीमार नहीं हैं और उन्हें टीका लगवाने की आवश्यकता नहीं है। करीब 1200 आबादी वाले बिचुआ गांव से टीकाकरण के लिए गई टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटना पड़ा।  जानकारी के अनुसार शनिवार को बिचुआ गांव पटवारी, एएनएम, नर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता टीकाकरण करने के लिए गए थे। टीम द्वारा ग्रामीणों से टीका लगवाने के लिए कहा गया, लेकिन गांव की महिलाओं व पुरुषों ने टीका लगवाने का विरोध शुरू कर दिया।  टीकाकरण करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों को समझाइश दी गई और टीका लगवाने के फायदे भी बताए गए। बावजूद इसके ग्रामीण नहीं मानें। टीकाकरण के विरोध का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसमें गांव के पुरुष और महिलाओं द्वारा कहा जा रहा है कि टीका नहीं लगवाने के कारण उन्हें आवास योजना, शौचालय बनाए जाने के लिए मिलने वाली सरकारी मदद भी न मिले तो भी उन्हें टीका नहीं लगवाना है। गांव के प्रतिपाल सिंह ने टीम से कहा, उसके परिवार की जिम्मेदारी लेते हो तो वह टीका लगवाने को तैयार है। काफी देर चले विवाद के बाद टीकाकरण करने गई टीम वहां से वापस लौट गई। ढीमरखेड़ा ब्लॉक को-आर्डिनेटर दीपक रहंगडाले ने बताया, गांव के लोग टीका लगवाने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि टीका लगवाने से बुखार आता है। इसलिए हम लोग कोई भी टीका नहीं लगवाएंगे। ग्रामीणों को टीका के प्रति काफी मोटीवेट करने के बाद भी वे टीका लगवाने को तैयार नहीं हुए। और तो और ग्रामीणों ने टीम को भी गांव आने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने तो टीम से यह तक कह दिया कि हमारा गांव संक्रमण से मुक्त है, लेकिन आप लोग ही कोरोना वायरस लेकर गांव में प्रवेश कर रहे हो।

Created On :   26 April 2021 2:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story