एक्साइज टीम के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों को देख भड़के ग्रामीणों ने किया पथराव , मैहर थाने का घेराव  

Villagers, stunned by liquor contractors goons with excise team, pelted stones, besieged police station
 एक्साइज टीम के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों को देख भड़के ग्रामीणों ने किया पथराव , मैहर थाने का घेराव  
 एक्साइज टीम के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों को देख भड़के ग्रामीणों ने किया पथराव , मैहर थाने का घेराव  

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर थाना क्षेत्र के नकतरा की आदिवासी बस्ती में अवैध शराब का जखीरा पकडऩे गई आबकारी विभाग की एक टीम पर गुरुवार की दोपहर ग्र्रामीणों ने पथराव कर दिया। आरोप है कि एक्साइज के अमले के साथ शराब ठेकेदार के गुर्गों को देखकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़का। इसी भगदड़ में एक वाहन की ठोकर से सड़क पर गिरा एक राहगीर पीछे से आ रहे दूसरे वाहन की चपेट में आ गया और उसका पैर टूट गया। दोनों वाहन आबकारी विभाग के बेड़े में ही शामिल थे। इसी बीच इस मामले में एक और मोड़ तब आ गया जब नकतरा के लामबंद ग्रामीणों ने मैहर थाने के सामने प्रदर्शन शुरु कर दिया। घायल रामदीन कोल के भाई रामखेलावन ने जिम्मेदार ेंआबकारी अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। उधर, छापामार दल का नेतृत्व कर रहे सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसबी कोरी ने पथराव की घटना से इंकार किया है। मगर, उन्होंने माना कि सरकारी काम में बाधा की शिकायत मैहर थाने में की गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों को जांच में ले लिया है। 
10 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज :----
सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसबी कोरी ने बताया कि गुरुवार को अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की शिकायत पर मैहर थाना क्षेत्र के जूड़ा,नकतरा और अमरपाटन थाना इलाके के खरमसेड़ा समेत कुल 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जूड़ा गांव के 5 स्थानों से 115 किलो महुआ लाहन और 2 लीटर शराब नकतरा गांव के 3 स्थानों से 30 किलो महुआ लाहन और 5 लीटर शराब तथा खरमसेड़ा के 2 स्थानों से 70 पाव शराब जब्त की गई है। इस मामले में कृष्णा चौधरी, अनीता जायसवाल, नीशा जायसवाल, लाला रजक, सन्नी जायसवाल (सभी निवासी जूड़ा) , कृष्णाकोल, रानी कोल,  गीता  कोल(सभी निवासी नकतरा) और खरम सेड़ा निवासी बल्ली खटिक और सुद्धी पटेल के  विरुद्ध  आबकारी अधिनियम 34 ए के तहत मामले कायम किए गए हैं। टीम में  सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसएन राय, आबकारी सब इंस्पेक्टर सोनिया ठाकुर, गोविंद साहू और नीलेश गुप्ता समेत लगभग दो दर्जन अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। 
 झगड़े के पीछे पैकारी :----
जानकारों का मानना है कि इस झगड़े के पीछे शराब की पैकारी है। इलाके आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जहां देशी शराब के अवैध निर्माण एवं बिक्री का सीधा असर शराब ठेकेदार पर पड़ता है। पुलिस से की गई शिकायत में आरोप है कि एक्साइज टीम के साथ चल रहे लक्खू महाराज ने एक ग्रामीण रामदीन कोल के साथ मारपीट भी की। 
 इनका कहना है :--
1- नकतरा में आबकारी की कार्रवाई के दौरान शासकीय कार्य में बाधा की शिकायत मैहर थाने में दर्ज कराई गई है। पथराव और टीम की गाड़ी से किसी के घायल होने के आरोप सही नहीं हैं। 
एसबी कोरी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी 
 2- इस मामले में दोनों पक्ष की शिकायतें जांच में ली गई हैं। जांच में तथ्य सामने आने के बाद ही कायमी की जाएगी। ग्रामीणों को समझाइश देकर वापस कर दिया गया है। 
 आरके शुक्ला,एसडीओपी मैहर
 

Created On :   21 Aug 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story