- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Vindhya-Maha Kaushal's famous Maihar Navaratri fair start
दैनिक भास्कर हिंदी: विंध्य- महाकौशल का प्रसिद्ध नवरात्रि मेला शुरू,चाक-चौबंद व्यवस्था

डिजिटयल डेस्क सतना। त्रिकूट पर्वत पर विराजी माता शारदा के दरबार मैहर में शारदेय नवरात्रि मेला गुरूवार से चाक चौबंद सुरक्षा और दर्शनार्थियों की सुविधा के पुख्ता इंतजामों के बीच शुरू हुआ। देश भर से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं से नवरात्रि पर्यन्त भरे रहने वाले मैहर के मेला क्षेत्र पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों समेत 12 सौ से अधिक जवानों की नजर रहेगी। कलेक्टर नरेश पाल एवं पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने बुधवार की शाम मैहर पहुंच कर पुलिस बल को ड्यूटी पर तैनात किया। सम्पूर्ण मेला व्यवस्था के मुख्य प्रभारी रीवा के आजाक एसपी मनोहर मंडलोई तथा प्रभारी एडिशनल एसपी रामेश्वर यादव बनाये गए हैं।
3 एसपी ,13 डीएसपी -
मेले में जिले के पुलिस बल के अलावा मंडला,सिंगरौली,छिंदवाड़ा,सीधी,रीवा और इंदौर के पुलिस बल को भी व्यवस्था में लगाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था में एडिशनल एसपी स्तर के 3 अधिकारियों समेत 13 डीएसपी,25 टीआई,40 एसआई तथा 55 एएसआई तैनात किये गए हैं। इंदौर से आई 70 महिला पुलिस कर्मियों की टीम समेत डेढ़ सौ महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से एण्टी सेबोटाज व्यवस्था तथा स्नाइफर डॉग स्कावॅड द्वारा पूरे मेला क्षेत्र की सघन चेकिंग की जायेगी तथा सादी वर्दी में भी पुलिस बल व महिला पुलिस बल तैनात किया गया है।
6 जोन,तीन पलियां-
मेला प्रारंभ होने के दिन से पुलिस बल प्रतिदिन मां शारदा मंदिर के पट खुलने से लेकर पट बंद होने तक ड्यिूटी चार्ट के अनुसार निरंतर पूर्ण सक्रियता व सजगता के साथ ड्यूटी करेगा। मुख्य रुप से मेला ड्यूटी में लगाया गया पुलिस बल तीन पालियों में ड्यूटी करेंगे। प्रथम पाली रात्रि 2 बजे से प्रात: 8 बजे तक व दूसरी पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक व तीसरी पाली दोपहर 3 बजे से रात्रि में मंदिर के पट बंद होने तक । संपूर्ण मेला परिसर को 6 जोनों में बांटा गया है। जिसमें सभी 6 जोनों के अलग-अलग प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
सीसीटीवी कैमरों से निगरानी -
मेला ड्यूटी में जिला पुलिस बल के अलावा होमगार्ड,पीटीएस रीवा,पीटीएस इंदौर व आईजी रिजर्व व डीआईजी रिजर्व बल व एसएएफ बल डियूटी में रहेगा। इसके अलावा मेला स्थल में लगातार सीसीटीवी कैमरों के द्वारा मेला कंट्रोल पर सतत निगरानी रखी जाएंगी। मेला स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था,क्रेन व्यवस्था, वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था,स्टाइकिग रिजर्व बल,आवास व आकस्मिक चिकित्सा पेयजल व्यवस्था,भोजन व्यवस्था रहेगी। मेला स्थल पर बनाए गए अस्थायी पुलिस कंट्रोल रुम के प्रभारी रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया होंगे। साथ ही उनके सहयोग में पुलिस लाइन सतना का पुलिस बल रहेगा। साथ ही मेला स्थल पर सांप, बंदर आदि पकडऩे वालों की व्यवस्था भी रहेगी।
अश्वारोही दल भी होगा -
जिले के मुख्य मार्गो में पुलिस मोबाइल की पेट्रोलिंग लगातार राहजनी,लूट आदि की रोकथाम के लिए लगाई गई है,साथ ही नाकाबंदी के लिए चेक पोस्ट भी लगाए गए हैं। भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने के लिए मेला स्थल व आस-पास 6 अश्वारोही दल सवार रहेंगे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक सतना समय-समय पर आकस्मिक रुप से मेला व्यवस्था व ड्यूटी में लगे हुए कर्मचारियों की डियूटी भी चेक करेंगे व अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करेंगे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।